अपने साथ सोना” बहा कर लाती है यह नदी ,लोग आते है बैग मै भर कर ले जाते है सोना
भारत को काफी सोने की चिड़िया कहा जाता था. हमारे पूर्वज बताते हैं भारत में सोने का अपार भंडार था लेकिन समय के साथ सब बर्बाद हो गया आज के समय में सोने के भाव आसमान छु रहे हैं सोना बहुत महंगा होता है और आज के समय में हर कोई 24K का गोल्ड नही खरीद पाता है.
लेकिन आज हम आपको एक ऐसी नदी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे पानी के साथ सोना भी बहता है, और यहाँ के लोग सोना निकालकर थैलों में भरकर ले जाते हैं. ईद नदी से सोना निकालने के लिए दूर दूर से आते हैं.
ये नदी थाईलैंड के दक्षिणी भाग में मौजूद है, जिसकी सीमा मलेशिया से लगती है। इस नदी के पास बहुत टाइम से खनन हो रहा था जिसकी वजह से नदी में सोना मिलता है.
नदी के कीचड़ में सोने के अयस्क घुले होते हैं। आस-पास के गांव वाले यहां आते हैं और सोने को को भरकर अपने साथ ले जाते हैं.
लोग रोजाना यहां आकर मिट्टी में से सोना निकालते हैं और उसे बेचकर अपनी आजीविका चलाते हैं।
यहां पर रहने वाली महिला ने बताया कि वह 15 मिनट यहां मेहनत करके करीबन 244 रुपए कमा लेती है। महिला इस काम से काफी खुश भी है।
ऐसे में ये नदी कई लोगों के लिए आमदनी का मुख्य जरिया बन चुकी है, यहाँ के लोग इस नदी को स्वर्ण के नाम से पुकारते हैं