स्कूल के सामने समोसा बेचते थे नेहा कक्कड़ के पिता, जगराते में गाने गाकर घर का खर्चा चलाती थी नेहा, ऐसे बनी सेलिब्रिटी
बॉलीवुड में नाम और पैसा कमाने के लिए गॉडफादर होना जरूरी है, बिना गॉडफादर के आप बॉलीवुड में कुछ नही कर सकते, बॉलीवुड में कई सेलिब्रिटीज ऐसे हैं जिनका कोई गॉडफादर नही है, उन्होंने अपने दम पर ही बॉलीवुड में पहचान बनाई, उनमे से एक है बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ का हर गाना लोगों को बहुत पसंद आता है. नेहा कक्कड़ अपने करियर की बुलंदियों पर हैं.
यहाँ तक आने के लिए कड़ी मेहनत :
नेहा का बॉलीवुड का यहाँ तक का सफर आसान नही था, बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी, नेहा कक्कड़ आज महंगी कारों में घूमती हैं और बहुत अमीर है. लेकिन एक समय उनके पिताजी स्कूल के बाहर समोसा बेचा करते थे
500 रूपये के लिए जगराते में गाती थी गाना :
नेहा ने बहुत कम उम्र में ही गाना गाना शुरू कर दिया था. एक समय ऐसा था जब उन्हें मांगने पर भी काम नहीं मिलता था, नेहा कक्कड़ कभी 500 रुपए के लिए जगराते में गाना गाया करती थी, लेकिन आज वह बॉलीवुड की टॉप सिंगर है. नेहा लाखों-करोड़ों की फीस लेती है
4 साल की उम्र में शुरू किया गाना :
नेहा ने महज 4 साल की उम्र में ही गाना गाना शुरू कर दिया था. नेहा कक्कड़ अपनी बहन सोनू कक्कड़ के साथ ऋषिकेश के जिस स्कूल में पढ़ती थी, उनके पिता उस स्कूल के बाहर समोसे की दुकान लगाते थे.