स्टेशन पर कुली की नौकरी, स्टेशन के फर्श पर बैठ कर की पढाई, दूसरों का बोझ उठाकर IAS बना ये लड़का,
अगर किसी में पढने का जज्बा हो तो वो हर परीस्थित में आपने मुकाम को हासिल कर सकता है. अगर आपके बड़े सपने देख रखे है तो उसके लिए उतनी ही मेहनत करनी पड़ेगा. ऐसा ही कुछ कर दिखाया रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले एक लड़के ने. दूसरों को देख सोचता था कि शूट-बूट पहनकर किसी दिन अफसर बने। पर उसके पास न घर था, न किताबें, नोट्स और कोचिंग जैसी सुविधाएं लेकिन गरीबी और लाचारी में भी उसने हौसला बनाए रखा। और आपने ही दम पर वो आईएएस भी बना.
IAS सक्सेज स्टोरी में हम आपको केरल के कुली के संघर्ष की कहानी सुना रहे हैं, जो रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करते थे, जिसने आईएएस अफसर बनकर सबको चौंका दिया था
केरल से ताल्लुक रखने श्रीनाथ वाले एक बेहद गरीब परिवार से थे। जैसे तैसे करके उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई कर ली, फिर आगे गरीबी की वजह से पढाई छुट गयी और उसके बाद श्रीनाथ ने एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सामान ढोने वाले कुली का काम करना शुरू कर दिया।