सड़क से गुजर रही आर्मी की कार को देखकर छोटे बच्चे ने जो किया, वो जानकर हो जाओगे गद्दगद्द
सोशल मीडिया पर दिन प्रतिदिन कुछ ना कुछ नए विडियो वायरल होते रहते हैं कुछ विडियो इतने प्यारे और अच्छे होते हैं की उनको देखकर पूरा दिन बन जाता है एक ऐसा ही विडियो सोशल केडिया पर वायरल हो रहा है जिसको लोग खूब प्यार दे रहे हैं. वायरल वीडियो पर कई कमेंट्स और रिएक्शन्स आ रहे हैं. वायरल वीडियो सभी हिन्दुस्तानियों को देखना चाहिए.
सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में देखा जा सकता है एक बच्चा अपने पिता के साथ सड़क पार कर रहा है तभी एक आर्मी की गाड़ी आती दिखती है आर्मी की गाड़ी देखते ही वो बच्चा सड़क पर रुका और आर्मी की गाड़ी को सलाम करता है
विडियो देखें : https://www.facebook.com/1102326289/videos/471522707423101/
उसके जबाब में गाड़ी में मौजूद आर्मी ने सैल्यूट किया. ये वीडियो सभी का दिल छू ले रहा है. वायरल वीडियो में प्यार दिख रहा है. ये विडियो फेसबुक पर खूब वायरल हो रहा है फेसबुक पर Rashmi Mandpe ने शेयर किया है इस वीडियो पर कई कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा है-सलाम है इस बच्चे को. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- ऐसा वीडियो दिल को छू लेता है.