100 करोड़ के का बंगला, लाखों का झूमर, करोड़ो की कारें, घर में बार और पूल, ऐसी लग्जरी लाइफ जीते हैं राजकुंद्रा
बिजनेसमैन राज कुंद्रा के बारे में कौन नही जानता, हाल ही में हुए उनके कारनामों के खुलासों की वजह से वो देश में ही नही विदेशो में भी मसहूर हो गए हैं बिजनेसमैन राज कुंद्रा 9 कम्पनीयों के मालिक हैं और प्रतिदिन की कमाई करोड़ो रूपये में हैं.
आज हम आपको बिजनेसमैन राज कुंद्रा के उस महल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 100 करोड़ रूपये से अधिक है, इस महल आधुनिक किचन है घर का किचन तो इतना आलीशान है कि इससे आपकी नजरें ही नहीं हटेंगी।
शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा, बेटे वियान कुंद्रा और बेटी समीशा के साथ मुंबई के जिस घर में रहती हैं, वह अंदर से आलीशान दिखता है ये घर आधुनिक सुविधाओं से लैस है जिसमे बार और पूल भी शामिल हैं

शिल्पा शेट्टी का ये बंगला किसी राजमहल से कम नही है. इस महल में शिल्पा ने अपने लिए गार्डन एरिया भी बनाया हुआ है जिसमे ये अपनी विडियो बनाकर भी डालती हैं.

शिल्पा और राज के बंगले की कीमत 100 करोड़ रुपये के आसपास है। राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के घर का लिविंग एरिया काफी आलीशान है। इस बंगले का यहां का इंटीरियर, गार्डन सहित हर एरिया को खास तरह से तैयार किया गया है। यहां पर लाखों के झूमर लगाए गए हैं।