आईपीएल 2022 धीरे-धीरे नजदीक आता जा रहा है जिस वजह से इस लीग को लेकर बहुत सारी ख़बरें सामने आ रही है। क्रिकेट फैंस हर साल आईपीएल का मजा लेने के लिए इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि यह दुनिया का सबसे बड़ा टी-20 लीग है। आईपीएल में खिलाड़ियों को मोटी रकम में खरीदा जाता है, इसी वजह से इस लीग में दुनिया के बड़े-बड़े क्रिकेटर हिस्सा लेने के लिए आते हैं। लेकिन उस दौरान सिर्फ उन्ही क्रिकेटरों पर बोली लगाई जाती है जिनके पास अच्छी काबिलियत होती है।
आईपीएल 2022 में पहले से अधिक रोमांच देखने को मिलेगा, क्योंकि इस बार दो अधिक टीमें खेलती हुई दिखाई देगी। बता दें कि बीसीसीआई ने लखनऊ और अहमदाबाद को इस साल आईपीएल में खेलने की मंजूरी दी है। इस तरह अब इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 10 टीमें खेलती हुई दिखाई देगी। ऐसे में अब मेगा ऑक्शन के दौरान पहले से अधिक खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगती हुई दिखेगी।
मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी मुहर
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगले महीने फरवरी में 12 और 13 तारीख को आईपीएल 2022 की नीलामी रखी गई है। लेकिन इसके बारे में फिलहाल बीसीसीआई की तरफ से ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं दिया गया है। बता दें कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में कम से कम 1000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, लेकिन उनमे से सिर्फ 200 से लेकर 250 खिलाड़ी ही बिक पाएंगे।
आईपीएल 2022 की नीलामी के दौरान सभी फ्रेंचाइजी उन्ही खिलाड़ियों को खरीदना चाहेगी जो इन दिनों शानदार फॉर्म में है। इस वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के सभी टीमों की नजर अभी से दुनिया के उन सभी खिलाड़ियों पर होगी जो इन दिनों विश्व क्रिकेट में अच्छी गेंदबाजी या बल्लेबाजी कर रहे है। हर साल आईपीएल में कुछ ऐसे क्रिकेटर होते हैं जिनके ऊपर उम्मीद से अधिक बोली लगाई जाती है, क्योंकि उस खिलाड़ी को कई फ्रेंचाइजी खरीदना चाहते हैं।
आपको बता दें कि 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में आईपीएल 2022 की नीलामी होगी, जिस के लिए 1000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार 17 जनवरी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल के पास सभी खिलाड़ियों की सूची आ जाएगी। जब आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन समाप्त हो जाएगा, फिर अप्रैल में आईपीएल भारत में ही करवाया जाएगा।