10 साल के आदित्य ने कर दिखाया, 10वीं बोर्ड परीक्षा में हुआ अब्बल दर्जे से पास, सभी विषयों में 80 से ज्यादा नंबर
एक कहावत है बच्चा सिर्फ तभी पढ़ सकता है या तो उसको पढाई का शौक हो या फिर किसी का डर हो लेकिन इनमे से जिसे पढाई का शौक होता है वो कभी भी हार नही मानता, ऐसा ही शौक राष्ट्रम आदित्य श्रीकृष्ण को है, इन्होने मात्र 10 साल की उम्र 10 बोर्ड की परीक्षा दी और उसमे पास भी हुई है.
यूपी बोर्ड में राष्ट्रम आदित्य श्रीकृष्ण ने 10 वीं के पेपर मात्र 10 साल की उम्र में दिए हालाकिं ऐसा इसलिए हुआ क्योंकी उने परीक्षा में बैठे की विशेष अनुमति दी गयी थी
आदित्य ने सभी विषयों में अच्छे नंबर हासिल किए हैं. उन्होंने कला में 86, सामाजिक विज्ञान में 84, अंग्रेजी में 83, हिंदी में 82, विज्ञान में 76 और गणित में 64 नंबर हासिल किए हैं. इसी के साथ आदित्य ने 79% अंक हासिल किया.
आदित्य लखनऊ के रहने वाले हैं और एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज के स्टूडेंट हैं, जिला निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह के मुताबिक, आदित्य एक असाधारण मेधावी छात्र हैं, उनकी काबिलियत को देखते हुए ही उन्हें साल 2019 में परीक्षा में बैठने की विशेष अनुमति दी गई थी.