144 करोड़ रुपए का मेंशन, 50 मिलियन डॉलर की नेट बर्थ, एक शो का चार्ज 12 करोड़, सालभर में इतना कमाते हैं प्रियंका-निक
बॉलीवुड धाकड़ गर्ल प्रियंका चोपड़ा को कौन नही जानता. बॉलीवुड में धाकड़ गर्ल प्रियंका चोपड़ा का सिक्का चलता है. हालाकिं जबसे निक के साथ शादी हुई है उन्होंने बॉलीवुड में काम नही किया . अभी हाल में खबर आई थी की निक जोनास को अस्पताल में भर्ती करना पड़ता था. एक लाइव शो क्र दौरान उनको कुछ चोट आयीं थीं.
प्रियंका और निक अपनी सालाना इनकम को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यदि आप इस पावरफुल कपल की एनुअल इनकम के बारे में सुनेंगे तो शॉक्ड रह जाएंगे
एक रिपोर्ट के मुताबिक 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका और निक साल में 734 करोड़ रुपए कमाते हैं।

रिपोर्ट की मानें तो प्रियंका हर फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं, जबकि स्टेज परफॉर्मेंस के लिए 4 से 5 करोड़ रुपए लेती हैं।वहीं, निक की बात करें तो फिलहाल निक की भी सालाना इनकम 367 करोड़ रुपए ही है।

Celebrity NetWorth.com की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका की नेट वर्थ करीब 50 मिलियन डॉलर है, जो करीब 367 करोड़ रुपए है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका और निक ने कैलिफॉर्निया में 144 करोड़ रुपए का मेंशन खरीदा था जो 20 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।

कोरोना संकट में दोनों ही भारत की मदद कर रहे हैं। पिछले दिनों कपल ने सोशल मीडिया कैम्पेन के जरिए करीब 3 मिलियन डॉलर यानी 22 करोड़ रुपए इकट्ठे किए थे
