200 करोड़ के बेहद शानदार घर में रहते हैं शाहरुख खान, देखें आलीशान बंगले की तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान को कौन नही जानता दुनिया जानती है.शाहरुख़ खान दुनिया के बड़े बड़े अभिनेताओ की लिस्ट में शामिल है. अब आपने तो सुना ही होगा जो जितना बड़ा आदमी उतना बड़ा उसका घर. ऐसा ही है कुछ शाहरुख़ खान के बारें में, आज हम आपको शाहरुख़ खान के लग्जरी घर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको मन्नत के नाम से जाना जाता है. इस घर को खुद उनकी पत्नी गौरी खान से खुद अपने हाथो से सजाया है. जिससे इसकी खूबसूरती में चार चाँद और लग जाते हैं.
कहा जाता है शाहरुख़ खान हमेशा इस बंगले को खरीदना चाहते थे, पहले इस बंगले को विएना के नाम से जाना जाता था बाद में इसका नाम बदलकर मन्नत रख दिया शाहरुख़ खान ने ये बंगला 13. 32 करोड़ रूपये में खरीदा था. शुरुआत में इस बंगले का नाम जन्नत रखना चाहते थे लेकिन उनका मन बदल गया और नाम मन्नत रख दिया. तो चलिए नीचे देखते हैं शाहरुख़ खान के खुबसूरत बंगले की तस्वीरें
इस बंगले में मल्टीपल लिविंग एरिया, एक जिम्नेजियम और लाइब्रेरी जैसी हर सुख-सुविधा मौजूद है।

बंगले के इंटीरियर के साथ स्टाइलिंग का काम खुद गौरी ने किया है। इसके लिए उन्हें चार साल से भी अधिक का समय लगा।

गौरी के काम करने की जगह भी इसी घर में है।

शाहरुख खान के घर मन्नत की कीमत लगभग 200 करोड़ रुपए बताई जाती है।

मन्नत के सामने एक सुंदर गार्डन है जो कि घर के लुक को और भी अधिक खूबसूरत बनाता है।

आज के समय में ये बंगला दुनिया के महंगे घरों में आता है, कहा जाता है आज के समय में इसकी कीमत 200 करोड़ रूपये से भी ज्यादा है इस घर को उनकी पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है.
आपको कैसा लगा शाहरुख़ खान का ये लग्जरी घर? अगर आपको इस घर में जाने का मौका मिले तो आप कौनसे पार्ट को जाकर देखना चाहोगे? नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर बताएं.