सामने आई साल 2021 की टी20 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन, विराट-रोहित को नहीं मिली जगह, इस भारतीय आलराउंडर ने बनाई जगह
इस साल यानी 2021 में भी क्रिकेट ने खूब धमाल मचाई, दुनिया भर की क्रिकेट टीमों ने काफी टी20 क्रिकेट खेला,जिसमे सिर्फ कुछ चुनिंदा खिलाड़ी ही प्रशंसकों की ज़ुबान पर रहे. आज हम आपको बताने जा रहे हैं साल 2021 की टी20 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
2021 की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम में पाकिस्तान के बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान को जगह ना मिले, ऐसा हो ही नहीं सकता. रिजवान के लिए तो यह साल किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा है. उन्होंने 2021 में 29 टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा 1326 रन बनाए.इसके अलावा इस टीम में तीन नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श, चार नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के एडम मार्करम, पांच नंबर पर वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन खेलेंगे. मार्श ने 2021 में 21 मैचों में 627, मार्करम ने 18 मैचों में 570 और पूरन ने 484 रन बनाए हैं.
T-20 टीम में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, भारत के रविंद्र जडेजा और श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा चुने गए हैं. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया.तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी इस साल टिम साउथी, मुस्ताफिजुर रहमान और शाहीन शाह अफरीदी के जिम्मे रहेगी
2021 की टी20 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन- बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, एडम मार्करम, निकोलस पूरन, शाकिब अल हसन, रविंद्र जडेजा, वनिंदु हसारंगा, टिम साउथी, मुस्ताफिजुर रहमान और शाहीन शाह अफरीदी.