21 साल पहले होटल में वेटर का काम करती थीं स्मृति ईरानी आज है भारत सरकार में मंत्री, टीवी से राजनीति तक ऐसा रहा सफर
एक मॉडल से देश की मंत्री बनने वाली स्मृति ईरानी की सक्सेस स्टोरी बहुत ही दिलचस्प है, फिलहाल मोदी सरकार में स्मृति ईरानी कपड़ा, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को देखती है, स्मृति ईरानी तीन बहने हैं जिसमे वो अपनी तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं.
ऐसा रहा सफर
स्मृति मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया करती थी कई बार इनको रिजेक्ट किया गया लेकिन इन्होने हार नही मानी और आखिर में वह 1998 में मिस इंडिया पेजेंट फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही सिन 1998में उन्होंने एक अलबम में भी काम किया था, वह मीका सिंह की एल्बम सावन में लग गई आग के गाने बोलियां में परफॉर्म करती हुई नजर आई थी
मोडलिंग से पहले वेटर की नौकरी :
स्मृति जी का सफर बेहद कठिन रहा उन्हें अपनी जीविका और सपने पुरे करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी, स्मृति मोडलिंग में आने से पहले होटल में वेटर की नौकरी किया करती थी और अपनी जीविका चलाती थी ( Source Patika)
टीवी सीरियलों से शुरआत :
मोडलिंग में काम करने के बाद स्मृति ने टीवी सीरियलों में काम करना शुरू किया जिससे उन्हें पहचान मिलनी शुरू हो गयी, वह देखते ही देखते जाना माना चेहरा बन गई, पहली बार एकता कपूर की टीम ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन एकता कपूर ने उन्हें इस सीरियल के लिए चुन लिया, इस बात का खुलासा खुद स्मृति ईरानी ने एक इंटरव्यू में किया था.
2001 में शादी और 2003 में राजनीति :
2001 में उन्होंने जुबिन ईरानी से शादी कर ली, के दो बच्चे हैं. स्मृति ईरानी 2003 में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी और उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली