24 करोड़ का घर, अरबों की कारें, 2900 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं शिल्पा शेट्टी, 46 की उम्र में लगती हैं बोल्ड
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के लाखों में फैन्स हैं, इनको बॉलीवुड में फिल्मों में कम बल्कि इनके फिटनेस के लिए ज्यादा जाना जाता है. शिल्पा ने राज से 2011 में शादी की थी और उनके एक बेटा और बेटी भी है.
आज हम आपको शिल्पा शेट्टी की लाइफस्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं की कैसे शिल्पा शेट्टी एक लग्जरी लाइफ जीती हैं. शिल्पा शेट्टी करोड़ो की मालकिन हैं और उनके महंगे महंगे शौक भी हैं.
Caknowledge.com की रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा शेट्टी करीब 134 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा, बेटे वियान कुंद्रा और बेटी Samisha Shetty Kundra के साथ मुंबई के जिस घर में रहती हैं ये घर कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है और अंदर से काफि शानदार दीखता है.
शिल्पा शेट्टी को महँगी महँगी गाडियों का भी शौक हैं, जिसमें बीएमडब्यू आई8, लैम्बोरगिनी सहित कई महंगी गाड़ियां शामिल हैं.
उनके घर में प्राइवेट जिम, स्विमिंग पूल, गार्डन एरिया, व अन्य लग्ज़री सुख-सुविधाएं भी मौजूद हैं।लदंन में भी उन्हें एक घर खरीदकर दिया हुआ है। राज ने उनके लिए 7 करोड़ रुपये की कीमत का फ्लैट खरीदा था।