4 करोड़ 44 लाख 44 हजार 444 रुपयों और सोने से सजाया गया माता रानी का दरवार, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे आप
नवरात्री और दुर्गा पूजा भारत में बड़े धूम धाम से मनाई जाती है और पूजा के लिए माता के मंदिर और दरवार बड़े ही मन से सजाये जाते हैं और भव्य सजावट की जाती है इसे मे तेलंगाना में कन्यका परमेश्वरी देवी मां की भक्ति में लोग रुपये, सोना, चांदी जैसे तरह तरह की चीजें चढ़ावे के तौर पर देते हैं. यहाँ पर कन्यका परमेश्वरी देवी की बहुत मान्यता हैंभक्त यहाँ दूर दूर से आकर पूजा करते हैं
ANI के रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना के महबूबनगर जिला केंद्र स्थित कन्यका परमेश्वरी देवी की मंदिर में नवरात्रि के पांचवे दिन माता को महालक्ष्मी देवी के रूप में सजाया गया. माता रानी के मंदिर में दीवारों को सजाने के लिए नोटों का इस्तेमाल किया गया है.
फोटो में आप मन्दिर की दीवारों पर नोट लटके देख सकते है ये नोट 500 और 2 हजार के नोट हैं . इस दौरान मां और मंदिर को चढ़ावे के रूप में मिली नए करेंसी नोटों के 4,44,44,444 रुपयों (4 करोड़ 44 लाख 44 हजार 444 रुपयों) से भव्य रूप से सजाया गया है. जिसमें 2000रु, 500रु, 200रु, 100रु, 50रु, 10रु के नए करेंसी नोट हैं
ANI रिपोर्ट के मुताबिक अध्यक्ष चंद्रशेखर ने बताया, की सजावट में इस्तेमाल की गई नकदी, सोना और चांदी की कीमत 4 करोड़ रुपए है, उन्होंने बताया की यहाँ चढ़ावे में हर साल करोड़ो रूपये का दान आता हैं और उसी से ही भव्य मंदिर को सजाया जाता है