भारतीय टीम के लिए खेलना देश के सभी खिलाड़ियों का एक सपना होता है, लेकिन यह सपना हर किसी को पूरा नहीं हो पाता है। वहीं कुछ क्रिकेटरों को देश के लिए खेलने का मौका तो मिल जाता है, लेकिन वो इंडिया टीम के साथ लंबे समय तक जुड़े नहीं रह पाते हैं। क्योंकि उनसे जो उम्मीदें की गई होती है उस पर वो खड़ा उतरने में सफल नहीं होते हैं। इसी वजह से उन्हें बहुत जल्द टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ता है। आज हम आपको उन चार भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले हैं, लेकिन अब उन्हें कोई याद तक नहीं करता है।
1. पवन नेगी
युवा भारतीय ऑलराउंडर पवन नेगी अभी से कुछ साल पहले आईपीएल में आरसीबी टीम का सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हुआ करता था। लेकिन बाद में बैंगलोर की फ्रेंचाइजी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा गया। पवन नेगी भारत के लिए सिर्फ एक टी-20 मैच खेले हैं और उस दौरान उन्हें एक विकेट भी हासिल हुआ था, लेकिन उसके बाद नेगी को फिर से भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। यही कारण है कि अब उन्हें कोई याद तक नहीं करता है।
2. संदीप शर्मा
भारतीय तेज गेंदबाज संदीप शर्मा आईपीएल में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं और उस दौरान उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की है। संदीप शर्मा भारत के लिए साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टी-20 मैच खेले थे और उस दौरान उन्हें एक विकेट मिला था। लेकिन अब संदीप शर्मा को टीम में मौका नहीं मिल रहा है। यही कारण है कि अब लोग उन्हें भूलते जा रहे हैं।
3. ऋषि धवन
हाल ही में समाप्त हुए विजय हजारे ट्रॉफी में ऋषि धवन ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है, इस वजह से अब थोड़ा-बहुत लोग उनके बारे में बात करने लगे हैं। लेकिन इससे पहले ऋषि धवन को लेकर कोई चर्चा नहीं होती थी। बता दें कि उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना अंतिम मैच साल 2016 में खेला था, उसके बाद इंडिया के लिए वो कभी नहीं खेल पाए हैं।
4. श्रीनाथ अरविंद
भारतीय तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे। उन्होंने आईपीएल के कुछ मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी की थी, जिस वजह से साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टी-20 मैच में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला और उस दौरान उन्होंने एक विकेट भी चटकाया था। लेकिन उसके बाद श्रीनाथ को फिर टीम में कभी भी मौका नही मिल पाया।