5.5 करोड़ की वैनिटी वैन, 9 मिलियन डॉलर की सम्पत्ति, 25 करोड़ का आलीशान घर, शाहरुख से भी महंगे शौक रखते है कपिल शर्मा
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को कौन नही जनता. ऐसा कोई नही जो इनके शो को नही देखता हो. कपिल शर्मा की बातों मे वो जादू है की वो रोते हुए इन्सना को भी हंसा दे. बॉलीवुड में आज कॉमेडी विथ कपिल शर्मा शो खूब तहलका मचाता है. और इस शो को सभी लोग पसंद भी करते हैं.
कपिल शर्मा शो की काफी मोटी फीस लेटे हैं रिपोर्ट के मुताबिक एक शो के लिए कपिल शर्मा एक करोड़ रूपये चारग करते हैं, जबकि कपिल शर्मा की सालाना आय 9 M डॉलर है. कपिल शर्मा विज्ञापन की भी महंगी फीस लेते हैं.
कपिल के पास पंजाब में भी एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपये है। यही नहीं, उनके पास एक महंगा फ्लैट भी है और इस फ्लैट की कीमत 15 करोड़ रुपये है।
कपिल को महंगी कारों का भी शौक है। उनके पास मर्सिडीज कार है। इस कार की कीमत 1.19 करोड़ रुपए है।
उनके पास Volvo XC कार भी है। इस कार की कीमत 90 लाख से 1.3 करोड़ रुपए के करीब बताई जा रही है।
कपिल शर्मा के पास इंडस्ट्री की सबसे महंगी वैनिटी वैन है, जिसकी कीमत लगभग 5.5 करोड़ रुपये बताई जाती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार कपिल शर्मा की नेटवर्थ 170 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। साथ ही उनके पास एक से बढ़कर एक कई महंगी चीजें हैं। कपिल शर्मा ने अपनी GF गिन्नी से शादी की है.
तो ये थी कपिल शर्मा की लग्जरी लाइफ में बारे में जानकरी, आपकी इसपर क्या राय है कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं