इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई थी, तब से लेकर आज तक इस लीग को अच्छी तरह बीसीसीआई द्वारा संचालित किया जा रहा है। आईपीएल में हर साल बहुत सारे युवा खिलाड़ियों के ऊपर बड़ी बोली लगते हुए देखा जाता है, क्योंकि उनके अंदर कुछ न कुछ काबिलियत अवश्य होती है। लेकिन कुछ क्रिकेटर ऐसे भी हैं जो आईपीएल 2008 से लगातार खेल रहे हैं और इस वर्ष भी खेलते नजर सकते हैं। इसी वजह से हम आपको उन टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनका नाम साल 2008 के ऑक्शन में था और 2022 में भी होगा।
1. सुरेश रैना
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं। क्योंकि आईपीएल में इन्होने हमेशा अच्छी बल्लेबाजी की है। साल 2008 में जब आईपीएल का ऑक्शन हुआ था तो उस दौरान भी रैना का नाम था और अब साल 2022 के मेगा ऑक्शन उनका नाम हो सकता है। अगर ऑक्शन में सुरेश रैना का नाम जाता है तो उस दौरान उन्हें कई फ्रेंचाइजी खरीदना चाहेगी, जिस वजह से उनके ऊपर 20 करोड़ तक की बोली जा सकती है।
2. क्रिस गेल
क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज है, क्योंकि वो चौक से अधिक बड़े-बड़े छक्के लगाने पर यकीन करते हैं और उसमे उन्हें सफलता भी मिली है। यही कारण है कि गेल को दुनिया के तकरीबन सभी लीगों में खेलते हुए नजर आते हैं। आईपीएल 2008 के ऑक्शन में क्रिस गेल का नाम था और अब इस वर्ष होने वाले ऑक्शन के दौरान भी उनका नाम होगा।
3. रॉबिन उथप्पा
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल 2008 के ऑक्शन में रॉबिन उथप्पा का नाम था और इस साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में भी उनका नाम होगा। लेकिन देखना होगा कि 36 साल के इस खिलाड़ी को कौन सी टीम खरीदती है।
4. दिनेश कार्तिक
36 वर्षीय भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन से ही खेलते आ रहे हैं। आईपीएल 2008 के मेगा ऑक्शन में दिनेश कार्तिक के ऊपर बोली लगाईं गई थी और इस साल भी उनके ऊपर कई फ्रेंचाइजी बोली लगा सकती है। क्योंकि कई टीमों को एक अच्छे विकेटकीपर की आवश्यकता है।
5. इशांत शर्मा
33 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, डेक्कन चार्जर्स, कोलकाता नाईट राइडर्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल 2008 के ऑक्शन में इशांत शर्मा का नाम था और इस वर्ष भी होगा। उस दौरान कोई न कोई टीम इशांत शर्मा को अवश्य खरीदेगी