क्रिकेट के खेल में बहुत से खिलाड़ी आये और गये, लेकिन यहाँ कुछ ऐसे भी खिलाडी आये जिन्होंने मैदान में ऐसे ऐसे कारनामे कर दिखाये जिससे वो दुनिया के हर इन्सान के दिल में बस गये. भले ही उन्होंने बाद में क्रिकेट से सन्यास लिया लेकिन वो दिग्गज खिलाडी आज भी हर किसी की दिल में जिन्दा है. कहा जाता है की जब इन खिलाडियों ने क्रिकेट से सन्यास लिया तब मैदान से विदाई के समय हर क्रिकेट प्रेमी की आँखे नम हो गई. आज हम आपको कुछ ऐसे ही दिग्गज खिलाडियों के बारे में बताने वाले है, जिन्होंने विदाई के समय लोगो की आँख में पानी ला दिया था.
1.सचिन तेंदुलकर:-
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजो की सूचि में पहले नंबर पर भारत के मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है, कहा जाता है की जब इन्होने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर वानखेड़े स्टेडियम से विदाई ली तो हर किसी की आँखे भर आई थी. और ये क्रिकेट के इतिहास में सबसे पहला मामला था जब किसी खिलाडी की विदाई के समय लोग रो दिए थे. सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में कई ऐतिहासिक पारिया खेली.
2.सौरव गांगुली:-
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के समकालीन रहे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली दर्शको के सबसे चहेते खिलाडी थी. जब इन्होने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर क्रिकेट से नागपुर स्टेडियम से विदाई ली, तब सौरव गांगुली को भावुक विदाई धी गई. इस खिलाडी का भारतीय क्रिकेट में काफी अहम योगदान रहा, इस ही वो खिलाडी था जिसने ऑस्ट्रेलिया के लगातार हो रहे विजय रथ को रोका था.
3. लसिथ मलिंगा:-
लसिथ मलिंगा श्रीलंका की क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन खिलाडियों में से एक है, इन्होने भी क्रिकेट के क्षेत्र में ऐसे ऐसे कारनामे करके दिखाये है जो हर किसी खिलाडी ले बस की बात नहीं है. श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने पिछले साल पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा, और फिर उसके बाद वनडे और बाकी को भी अलविदा कहा, और तब भी दर्शको ने लसिथ मलिंगा को बेहद सम्मानजनक विदाई दी थी.
4. मुथैया मुरलीधरन:-
इस कड़ी में श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का नाम भी शामिल है. कहा जाता है की साल 2011 के विश्वकप फाइनल में बेशक श्रीलंका हारी थी लेकिन मुथैया मुरलीधरन का विदाई को लेकर यहाँ भी दर्शक बेहद भावुक हुए थे. इस खिलाडी ने अपने क्रिकेट करियर में 800 से ज्यादा विकेट चटकाए थे, जिस वजह से बल्लेबाजो के दिलो में इनका एक लग ही डर था.
5.ब्रायन लारा:-
इस कड़ी में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा का नाम भी शुमार है, आज भले ही वेस्टइंडीज की टीम रिकॉर्ड बनाने में पिछड़ गई लेकिन समय था जब ब्रायन लारा इस टीम का हिस्सा हुआ करते थे. वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास में ब्रायन लारा का एक महत्पूर्ण योगदान था, वही जब ब्रायन लारा ने टीम से विदाई की तो वो पल भी बेहद भावुक था, हर किसी के चहरे पर उनके जाने का गम साफ तौर पर दिखाई दे रहा था.