50 साल पहले कैसा दिखाई देता था शेखों का शहर दुबई, इन 8 अनदेखी तस्वीरों में देख लीजिये
आज दुबई को हाईटेक देशों में गिना जाता है. आज दुबई में आपको ऊँची -चमचमाती बिल्डिंग देखने को मिल जायंगी. यहाँ पर एक से बढकर एक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है. 1970 से पहले शेखों के इस शहर के हालात ऐसे नहीं थे। तब दुबई न ऊंची इमारतें थी और न ही सड़कों पर महंगी गाड़ियां दिखती थीं। यहां पर हम उसी दौर की कुछ फोटोज दिखा रहे हैं
उस समय दुबई में सिर्फ रेट के टीले और कुछ बुल्डिंग हुआ करती थीं. यह के लोगो को ये भी नही पता था की तेल होता क्या है फिर 1960 में दुबई में तेल का पता चला तो तब से ही दुबई की किस्मत बदल गयी. देखे तस्वीरें

यहां हम दुबई की 1960 से लेकर 70 के दौर की ही फोटोज दिखा रहे हैं,

इन तस्वीरों में आप देश सकते है की 50 साल पहले भी दुबई में ऊँची बिल्डिंगो का निर्माण हो रहा था.

50 साल पहले दुबई में रेत ही रेत पाया जाता था लेकिन आज ये दुबई हाईटेक बन गया है.

दुबई शुरू में इतना हाई टेक नही था, यह पिछड़े हुए देशों में गिना जाता था लेकिन समय के साथ साथ सब बदल गया.

दुबई मिडल ईस्ट आज कार्गो शिप के लिए बहुत बड़ा हब बन चूका है.

दुबई के निर्माण में आयल का बहुत बड़ा योगदान रहा है. अगर दुबई में आयल नही मिलता तो दुबई की हालत बहुत बदतर होती.

1966 में दुबई में रहने वाले लोगो को तेल के बारे में पता चला जिसके बाद देश का रेवेनुए बढ़ा और ये देश देखते ही देखते दुनिया भर में छा गया.

50 साल पहले दुबई इतना विकसित देश नही था. ना यहाँ पर ऊँची बिल्डिंग थी और ना ही यह पर बड़ी बड़ी करें थी. आज हम आपको उसी दौर की तस्वीरें दिखा रहे हैं.