क्रिकेट के खेल में किसी भी खिलाडी के लिए देश की नेशनल टीम के स्क्वाड में जगह बनाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन उससे भी कही अधिक मुश्किल प्लेइंग 11 में जगह बनाना होता है. इसके लिए खिलाडियों को लम्बा इंतजार भी करना पड़ता है. इसी के चलते आज हम आपको भारतीय टीम के उस खिलाडी के बारे में बताने वाले है जिसकी कीमत शिखर धवन ने नहीं समझी और साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने का एक भी मौका नहीं दिया.
लेकिन अब इस खिलाडी ने देश में खेली जा रही शैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाजी कर सभी को करारा जवाब दिया है. बता दे की ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि IPL 2022 के प्ले ऑफ में अपने पहले ही मैच में RCB के लिए 112 रन का शतक जड़ने वाले रजत पाटीदार है. पाटीदार IPL के बाद से ही घरेलु क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है.
इसी वजह से इन्हें साऊथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इण्डिया में चुना गया. लेकिन कप्तान धवन ने इस खिलाडी का डेब्यू नहीं कराया. इसके बाद जब ये खिलाडी शैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आया तब इसने आते ही अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया.
बता दे की शैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के अंतर्गत एलाईट ग्रुप 2 राउंड A में मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में रजत पाटीदार ने मध्य प्रदर्शन की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 35 गेंदो में 67 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान इनके बल्ले से 6 चौके और 5 छक्के निकले. इसकेबाद पाटीदार कैच आउट का शिकार हुए.
इसी की बदौलत मध्य प्रदेश टीम इस मैच में मुम्बई द्वारा दिए गये 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 181 रन बना सकी. नतीजन पाटीदार की टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. यदि 2 रन और मिल जाते तो जीत MP की होती.
Well played, Rajat Patidar – 67 runs from 35 balls against Mumbai in Syed Mushtaq Ali 2022. pic.twitter.com/CQl9vtiqNA
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 12, 2022