वेस्टइंडीज के खिलाफ ३ मैचों की वनडे और T20 सीरीज के लिए खिलाडियों का एलान हो चूका है, इसमें कई नए खिलाडियों को शामिल किया गया है लेकिन क्रिकेट के दीवाने एक खिलाडी को सलेक्ट ना करने की वजह से BCCI से नाराज हो गये है, उन्होंने कहा की BCCI ने इस खिलाडी को इग्नोर कर इसके साथ बड़ा धोखा किया है. बता दे की वनडे की ये सीरीज 6, 9 और 11 फरवरी को अहमदाबाद में और फिर T20 के 3 मैच कोलकाता में 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जायेंगे.
सचिन और सहवाग का है कॉम्बो:-
बता दे की क्रिकेट के दीवाने लोगो ने इस बारे में जिस खिलाडी की बात की है वो कोई और नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर और सहवाग का कॉम्बो पैक है. इसके अलावा टीम के कप्तान रोहित शर्मा से भी ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाज है. जी हां… और इस खिलाडी का नाम पृथ्वी शा है. लेकिन भारतीय चयन समिति ने इस खिलाडी को दूध में से मक्खी की तरह निकालर फेक दिया है.
इस बात को भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी मान चुके है, उनका कहना है की पृथ्वी शा में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग दोनों की झाल्क्र देखने की मिलती है जिस प्रकार सचिन और वीरेंद्र मैच के शुरुआत में ही ताबडतोड बल्लेबाजी कर जमकर रन बनाते है. इसी प्रकार पृथ्वी शा भी बिना किसी भय के रन बनाने में विश्वास रखते है.
रोहित से भी धाकड़ है ये बल्लेबाज:-
उन्होंने कहा की पृथ्वी शा मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजो में से एक है, और एक अच्छे ओपनर भी. लेकिन अब टीम इण्डिया को एक अच्छे ओपनर की भी जरूरत है, ऐसे वक्त में वो पृथ्वी शा ही है जो इस जिम्मेदारी को अच्छे से संभाल सकते है. इस खिलाडी ने आईपीएल समेत कई घरेलु क्रिकेट में भी अपना दमख़म दिखाया है. और हर किसी का दिल जीता है, उस आधार परा कहा जा सकता है की पृथ्वी शा रोहित से भी ज्यादा धाकड़ बल्लेबाज है और टीम इण्डिया का भविष्य भी.