रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जाने वाली 3 दिवसयीय वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया, इस मैच में भारतीय टीम ने 6 से अपनी जीत दर्ज की. वही इस मैच में विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभपन्त के खराब प्रदर्शन ने टीम के कप्तान को निराश कर दिया. जी हां.. इन्होने इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 11 रन बनाये और आउट होकर पवेलियन लौट गये. जिसे देखते हुए टीम मैनेजमेंट भी अब इस खिलाडी के विकल्प पर विचार करने को मजबूर हो गई है.
वही अब 9 फरवरी को इस सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा, जिसमे ऋषभपन्त के इस घटिया प्रदर्शन को देखते हुए टीम मैनेजमेंट इनकी छुट्टी कर सकती है. दरअसल, पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है की ऋषभपन्त कुछ इस तरह फॉर्म में चल रहे है की एक मैच में तो वो बेहतरीन प्रदर्शन कर जाते है, जबकि दुसरे मैच में बिलकुल फिलोप साबित होते है. तो चलिए जानते है की कौन दो खिलाडी हो सकते है अब ऋषभपन्त के विकल्प.
1.ईशान किशन:-
क्रिकेटर ईशान किशन बाए हाथ के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते है, वही ईशान किशन इस सीरीज में बतौर विकेटकीपर भी मौजूद है. और अब ऋषभपन्त के खराब प्रदर्शन को देखते हुए ईशान किशन इनकी जगह ले सकते है. बता दे की ये खिलाडी आईपीएल में को शानदार पारिया भी खेल चूका है. इस खिलाडी ने आईपीएल में कुल 61 मैच खेले जिनमे 9 अर्धशतक के साथ 1452 रन अपने नाम किये. वही टीम इण्डिया की तरफ से भी इस खिलाडी ने 3 वनडे और 5 t20 मुकाबले खेले है.
2.KL राहुल:-
क्रिकेटर KL राहुल भी ऋषभ पन्त की जगह लेने के लिए सबसे बेस्ट विकल्प है, क्योकि इस खिलाडी ने टीम इण्डिया के लिए कई बार कमाल की विकेट कीपिंग की है. और यदि अब KL राहुल विकेट कीपिंग पर अच्छे से जमते है तो ऋषभ पन्त की छुट्टी होना तय है. वैसे भी यदि KL राहुल विकेट कीपिंग करते है तो टीम में एक अलग आलराउंडर को मौका मिलेगा, जो टीम इण्डिया को बैलेंस करने में काफी सहयोग कर सकता है. वैसे इस खिलाडी को आईपीएल की पंजाब किंग्स टीम की कप्तानी करने का भी मौका मिला है.