आईपीएल के 15 वें सीजन के लिए खिलाडियों की नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित होगी, नीलामी के लिए bcci ने 1214 रजिस्टर्ड खिलाडियों में से कुल 590 खिलाडियों को शोर्ट लिस्ट किया है. वही इस बार खिलाडियों की नीलामी बोली लगाने के लिए 8 नहीं 10 आईपीएल फ्रैंचाइज़ी उपलब्ध होंगी, जिससे ये ऑक्शन और भी रोचक और मजेदार होने वाला है.
इस बार जो आईपीएल में 2 नई फ्रैंचाइज़ी शामिल हो रही है, उनके नाम लखनऊ और अहमदाबाद है, बता दे की लखनऊ पहले ही बीते दिनों अपना आधिकरिक नाम और टीम के कप्तान का पहले ही खुलसा कर चुकी है, जी हां. लखनऊ टीम का आधिकरिक नाम लखनऊ सुपर जेन्ट्स है, और इस टीम के कप्तान KL राहुल है. लेकिन अब अहमदाबाद टीम ने भी अपने आधिकारिक नाम की घोषणा कर दी है, और साथ ही टीम के कप्तान समेत अपने 3 प्लेयर के नाम का भी खुलसा किया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के लिए अनुसार, अहमदाबाद टीम का मालिकाना हक़ cvc कैपिटल्स के पास है, जिन्होंने इसे 5625 करोड़ में अपने नाम किया है. वही अब मिडिया रिपोर्ट्स के हवाले से इस टीम का नया नाम सामने आया है, जिसका क्रिकेट फेंस को बड़ी बेसब्री से इन्ताज था.
हार्दिक पांड्या को बनाया गया है टीम का कप्तान:-
तो आपको बता दे की इस टीम का नया नाम अहमदाबाद टाइटन्स है, और इस टीम ने अपना कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया है, वही इनके अलावा दो खिलाडियों के नाम जादुई स्पिनर गेंदबाज रशीद खान है, जोकि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाडी है, वही दूसरा नाम स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल है, जोकि एक इन्डियन क्रिकेटर है.
आशीष नेहरा रहेंगे टीम के हेड कोच:-
वही इस टीम ने अपना हेड कोच पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को बनाया है. इसके अलावा अहमदाबाद टाइटन्स टीम के मेंटर 2011 वर्ल्ड कप में टीम इण्डिया के कोच रहे गैरी किर्स्टन को बनाया गया है, इनके अलावा टीम के डायरेक्टर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज विक्रम सोलंकी होंगे.