80 में से 8 कितनी बार घटा सकते है बताओ ? IAS इंटरव्यू के इस सवाल पर अटक गए बड़े-बड़े बुद्धिमानी लोग
IAS, IPS की नौकरी जीतने ठाठ बाट की होती है इसको पाने के लिए उतने ही पापड़ पेलने पड़ते हैं, IAS बन्ने के लिए PSC का एग्जाम पास किया जाता है जिसमे दो पेपर पास करने होते हैं और लास्ट में इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है इस स्टेज पर आकर बहुत से कैंडिडेट्स फेल हो जाते हैं क्योंकि इंटरव्यू में किताबी नहीं दिमागी सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल अच्छे-अच्छे धुरंधरों को सोच में डाल देते हैं
UPSC के इंटरव्यू में जो सवाल किये जाते है उनका जबाब देने में हालत खराब हो जाती है आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवाल से रूबरू कराने जा रहे हैं जो इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये सवाल UPSC, SSC, Railway NTPC जैसी जरूरी परीक्षाओं में काम आएंगे।
सवाल : वह क्या चीज है जिसका इस्तेमाल करने से पहले उसको तोडना पड़ता है?
उत्तर : अंडा
सवाल : लोग इसको बाजार से खाने के लिए खरीद कर लाते हैं लेकिन अलमारी में रख देते हैं ?
उत्तर : चम्मच औऱ प्लेट
सवाल : क्या सच में दूध पीने से दिमाग तेज होता है?
जबाब : दूध में प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। दूध में हल्दी मिलाकर पीने से मन की एकाग्रता बढ़ती है। दूध में मौजूद मैग्नेशियम से मेमोरी पावर बढ़ती है। बहुत सी रिसर्च में ये दावा किया गया है कि दूध पीने से दिमागी ताकत बढ़ती है।
सवाल : एक दिन कितनी बार चाय पीनी चाहिए ?
जबाब : हमे प्रतिदिन तीन कप से ज्यादा नहीं पीनी चाहिए।आधिक चाय का सेवन आपको अनिद्रा (नींद न आना) खराब पाचन और वजन बढ़ने तक जैसा भारी नुकसान पहुंचा सकता है।
सवाल : अस्सी में आठ कितनी बार आता है?
जबाब : एक बार