हाल ही में बीती 12 और 13 फरवरी को आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ जिसमे कई खिलाडी लाखो करोड़ो में बीके. इस नीलामी में कई ऐसे खिलाडी भी बीके जिन्हें आप पहले से नहीं जानते थे, उन्हीं मे से एक खिलाडी है जोधपुर के रहने वाले शुभम गढ़वाल, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख बेस प्राइस के साथ ही अपनी टीम में शामिल कर लिया.
इनके बारे में बताया गया की ये एक इंजिनियर है, इनके पिता जी शंकर गढ़वाल जोधपुर में ही एक किराने की दुकान चलाते है. और वो अपने बेटे शुभम को एक मकैनिकल इंजिनियर बनाना चाहते थे. जिसके लिए उन्होंने पहले शुभम को इंजीनियरिंग करवाई और फिर कम्पटीशन की तैयारी के लिए दिल्ली भेज दिया. जहा तरफ शुभम के पिता इन्हें इंजिनियर बनाना चाहते थे और वो चाहते थे की शुभम बाद में एक अच्छी नौकरी करे, लेकिन दूसरी तरफ शुभम के कोच का उनपर भरोसा.
ऐसे में शुभम के लिए इंजीनियरिंग छोडकर, क्रिकेट में करियर बनाना काफी मुश्किल था. लेकिन फिर भी शुभम ने कोच पर भरोसा करते हुए दिल्ली से जोधपुर रुख किया. और फिर उनके कोच ने भी उन्हें क्रिकेट में तराशना शुरू कर दिया. दोनों ने खूब मेहनत की. बीच में कई बार ऐसा लगा की शुभम ने ये फैसला लेकर बड़ी गलती कर दी. ऊपर से घर वालो का दबाव. इसके अलावा उम्र बढ़ने की भी टेशन. लेकिन इन सब समस्याओं का सामना करते हुए भी शुभम ने हिम्मत नहीं हारी, उनके कोच प्रद्योत और शाहरुख ने भी हौसला बढाया.
और आख़िरकार अब शुभम गढ़वाल का आईपीएल में सिलेक्शन हुआ. शुभम का कहना है की उनके कोच ने मेरा करियर स्विच कराया, मेरे लिए वो शुरूआती दौर बेहद मुश्किल भरा रहा. लेकिन हमने हौसल बनाये रखा जिससे अब आईपीएल में चयन हुआ. लेकिन अब जिम्मेदारी और बढ़ गई. क्योकि मेरे भी लक्ष्य अब टीम इण्डिया के लिए खेलना है. जिस वजह से अब पहले से भी ज्यादा मेहनत करनी होगी.