इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) दुनिया में सबसे ज्यादा देखि जानी वाली क्रिकेट लीग है, इसमें हर साल देश विदेश के तमाम खिलाडी हिस्सा लेते है. वही इस बार के आईपीएल के मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेना के लिए देश विदेश के 1214 खिलाडियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन अब BCCI ने शोर्ट लिस्ट कर दिया है की इस ऑक्शन में कौन कौन खिलाडी हिस्सा ले सकते है. वैसे कुल मिलाकर इसमें 590 खिलाडियों को शोर्ट लिस्ट किया है जिसमे कुछ विदेशी खिलाडी है तो कुछ भारत से ही है.
9 साल बाद मिला आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा लेने का मौका:-
DEइस खिलाडी ने अपना अंतिम आईपीएल मैच राजस्थान रॉयल की तरफ से 2013 में खेला था. वही अब आकर करीब 9 साल बाद इस खिलाडी को इस ऑक्शन में में हिस्सा लेना का मौका मिला है. वही इस खिलाडी को 50 लाख की बेस प्राइस वाली लिस्ट में शामिल किया गया है
ट्वीटर अकाउंट पर लिखा भवुक पोस्ट:-
लिस्ट में नाम आने के बाद S श्रीसंत ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक भवुक पोस्ट किया किया. जिसमे उन्होंने सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया. S श्रीसंत ने लिखा की लव यू आल… मैं आप सभी का ठीक से धन्यवाद भी नहीं कर सकता. आपका बहुत बहुत धन्यवाद, आभार… इसके आगे S श्रीसंत ने लोगो से प्रार्थना करतें हुए कहा की प्लीज आप सभी लोग अंतिम नीलामी के लिए प्रार्थनाओ में साथ रखे.. ॐ नमः शिवाये.
भारत के लिए इन मैचों में आ चुके है नजर:-
बता दे की S श्रीसंत 2007 और 2011 के वर्ल्डकप मैच का भी हिस्सा रह चुके है.और इन्होने ICC द्वारा आयोजित सभी फोर्मेट खेले है. इन्होने भारत के 27 टेस्ट मैच में 87, 53 वनडे में 75 विकेट, पर 10 T20 मैचों में 7 विकेट अपने माँ किये है. वही ये अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन रणजी ट्राफी में भी कर चुके है.