वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और T20 सीरीज की सभी तैयारी हो चुकी है, समय सारणी के अलावा दोनों टीम्स के खिलाडियों के नाम भी सामने आ चुके है, जिसमे हिटमैन रोहित शर्मा के अलावा कई नए खिलाडियों की भी वापसी हुई है. बता दे की इस सीरीज का पहला मुकाबला 6 फ़रवरी को अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. ऐसे में अब क्रिकेट फैन्स के दिमाग में ये सवाल उठ रहे है की इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 कैसी होगी और ओपनिंग पर कौन कौन खिलाडी होंगे. तो चलिए जानते है..
ओपनिंग में रोहित के साथ होंगे धवन:-
दरअसल, साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में रोहित शर्मा मौजूद नहीं थे. इसलिए रोहित की गैर मौजदूगी में उपकप्तान KL राहुल और सीनियर खिलाडी शिखर धवन ने अफ्रीका के मैदान पर ओपनिंग की थी. लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में रोहित शर्मा बतौर टीम के कप्तान मौजूद होंगे ऐसे में रोहित शर्मा और शिखर धवन ही दोनों फोर्मेट में ओपनिंग बल्लेबाज होंगे.
जबकि किंग कोहली 3 नंबर पर नजर आयेंगे. इनके बाद 4TH नंबर पर श्रेयस अय्यर 5 पर टीम के उपकप्तान KL राहुल मैदान में दुश्मन टीम का सामने करने उतरेंगे. वही सूर्य कुमार यादव मिडिल में खेलते नजर आ सकते है और ऋषभपन्त फिनिशर की भूमिका में हो सकते है. वही दीपक चाहर 7 पर तो शार्दुल ठाकुर 8 नंबर पर होंगे. वैसे गेंदबाजी की बात करे तो इसमें कुलदीप यादव और युज्वेंद्र चहल मुख्य भूमिका में होंगे, और प्रसिद्ध कृष्णा तीसरे नंबर के गेंदबाज हो सकते है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11:- रोहित शर्मा, विराट कोहली , KL राहुल, शिखर धवन,श्रेयस अय्यर, ऋषभपन्त, दीपक चाहर, युज्वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, और प्रसिद्ध कृष्णा.