भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज जारी है. इसका पहला 6 अक्टूबर को लखनऊ के एकना स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में टीम इण्डिया को 9 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. वही, अब इस सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाना है. इसके लिए टीम इण्डिया रांची पहुँच भी चुकी है.
वही, अब टीम इण्डिया को एक और बड़ा झटका लगा है. ख़बर है की टीम इण्डिया के धाकड़ गेंदबाज दीपक चाहर को इस सीरीज से बाहर कर दिया गया है. इनकी जगह इस सीरीज के बचे हुए बाकी दो मैचों के लिए वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है. इस बात की पुष्टि खुद BCCI ने प्रेस रिलीज कर दी है.
BCCI ने अपनी इस प्रेस रिलीज में बताया की आल इन्डियन सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने दीपक चाहर की जगह साऊथ अफ्रीका के खिलाफ बची सीरीज के लिए वाशिगटन सुंदर को टीम के साथ जोड़ने के फैसला किया गया है. कमेटी ने बताया की साऊथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में (जोकि इंदौर में खेला गया था) दीपक की कमर में अकडन की समस्या आ गई थी.
इसी वजह से वो साऊथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हो पाए थे. अब दीपक चाहर वापस से NCA जायेंगे और वहां BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे.
अब कुछ इस प्रकार होगा टीम स्क्वाड:-
शिखर धवन(C), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, संजू सेमसन, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, सहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, वाशिगटन सुंदर.