भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की स्थिति इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रही है। पहली चीज की उनके बल्ले से कुछ ख़ास रन नहीं निकल रहे हैं और उन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी है। उससे पहले पिछले साल विराट से वनडे क्रिकेट की कप्तानी छीन ली गई थी और टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टी-20 की कप्तानी न करने का उन्होंने खुद ही फैसला लिया था। वर्तमान में भारत के वनडे और टी-20 का कप्तान रोहित शर्मा है, लेकिन टेस्ट की कप्तानी फिलहाल किसी भी खिलाड़ी के हाथों में नहीं दी गई है।
विराट की सैलरी में हो सकती है कटौती
शायद आप जानते होंगे कि बीसीसीआई खिलाड़ियों को पैसे देने के लिए A+, A, B और C ग्रेड में बांटा है। इनमे से पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली A+ ग्रेड में शामिल है। इस ग्रेड के अनुसार बीसीसीआई हर साल कान्ट्रैक्ट के हिसाब से पैसे भुगतान करती है। भारतीय टीम के सिर्फ तीन खिलाड़ी A+ ग्रेड में शामिल है जिसमे विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। इस वजह से इन तीनो खिलाड़ियों को हर वर्ष 7 करोड़ रुपये सालाना दिया जाता है। विराट कोहली A+ ग्रेड में उस समय शामिल थे जब वो टीम इंडिया के लिए तीनो फॉर्मेट में कप्तानी करते थे। लेकिन अब नहीं है, इस वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कोहली की सैलरी में कटौती कर सकता है।
विराट कोहली और गांगुली के बीच में हुआ था विवाद
शायद आप अच्छी तरह जानते होंगे कि पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप से पहले 20 ओवर के प्रारूप की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। उस दौरान उन्होंने यह कहा था कि टेस्ट और वनडे की कप्तानी आगे करते रहेंगे। उसके बाद जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली थी, उससे पहले कोहली को वनडे की कप्तानी पद से हटा दिया गया। फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब भारत टेस्ट सीरीज हार गई, उसके बाद विराट ने टेस्ट की कप्तानी पद से इस्तीफ़ा दे दिया। उस दौरान विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच वाद-विवाद भी देखने को मिला। इस वजह से अब दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की सैलरी में कटौती हो सकती है।