भले ही राजस्थान रॉयल्स इस साल भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई, लेकिन इस टीम के खिलाडियों ने जो कमाल का प्रदर्शन किया वो पुरे सीजन ही चर्चा का विषय रहा हर किसी ने उनकी जमकर तारीफ की। इस टीम के धुरन्धर खिलाड़ी युज्वेंद्र चहल और जॉस बटलर ने अपने प्रदर्शन के दम पर पर्पल कैप और ऑरेंज कैप जीतकर खूब वाहवाही लुटी और पुरे सीजन चर्चा का विषय बने रहे।
वही, इस टीम के युवा आलराउंडर रियान पराग भी सीजन की शुरुआत से ही सुर्खियों में छाए रहे, लेकिन अंतर इतना था की ये अपने खेल की वजह से नहीं बल्कि अपने बेबाकी ब्यान, गुस्सैल व्यवहार और खराब प्रदर्शन के बावजूद भी बार बार प्लेइंग 11 में शामिल करने की वजह से चर्चा का विषय रहे। इसी वजह से ट्रोलर्स ने भी इन्हें अपने निशाने पर खूब लिया और जमकर खरी खोटी सुनाई।
रियान ने इस सीजन में RR के लिए 17 मैच खेलते हुए एक अर्धशतक के साथ केवल 183 रन बनाये। जहा इनका औसत केवल 16.64 रहा। फिर भी इन्हें टीम प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता रहा। और तो और फाइनल में भी इन्हें ड्राप नहीं किया गया। जिसके बाद कुछ लोगो ने कहा की ये नेपोटीस्म के कारण हुआ। इनका कोई करीबी रिश्तेदार टीम मैनेजमेंट का हिस्सा है। हालाँकि इसकी सच्चाई अभी सामने नहीं आई है।
वही, जब RR को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। फिर से रियान पराग को खूब खरी खोटी सुनने को मिली। क्योकि जिस तरह से ये बयान बाजी करते है। उस तरह से इनका प्रदर्शन बहुत ही घटिया रहा। इन्होने इस फाइनल में 15 गेंद पर कुल 15 रन बनाये और फिर आखरी गेंद पर आउट हो गये। जबकि इस मैच में ट्रेंट बोल्ट और ओबेड मैकाय जैसे गेंदबाजों ने कम से कम 1 छक्का तो लगाया था, लेकिन रियान ने एक भी नहीं लगाया।
हार के बाद जब रियान ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर लिखा की, ‘हम अगले साल ट्रॉफी जीतेंगे’ तो इससे फैन्स और भड़क गये। और बोले की। अब आप दुबारा से दिखाई भी मत देना, वही एक यूजर ने लिखा की अगले साल तुम tiktok विडियो बनान बस।
Mein bhi isse better hi khelta hu😂😂 pic.twitter.com/fxISoQdPUr
— Amar❤️Hitman (@imamar6485) May 30, 2022
GG’s we’ll get it next year 🏆#RRvsGT #IPLFinals
— Riyan Paragg (@ParagRiyan) May 29, 2022
Bro, i am from Assam and I can honestly tell u, we r not proud of u, not at all. And i am telling this after speaking and getting to know the feeling of many cricket lovers from Assam, about u. Ur bat or ball should speak, not ur mouth. Try to be a cricketer, not a comedian
— Dipjyoti Borthakur (@dipjyotig) May 30, 2022
Tuje toh next year release krne wale h agle saal jana rcb meh or hamesa trophy less rehna jathu
— Simran_HateMayra (@Simran_hatMayra) May 30, 2022