अगले महीने की 16 तारीख को ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर ICC टी-20 वर्ल्डकप का आगाज होना है, इसमें महज 15 से भी कम दिन का समय बचा है. ऐसे में अब भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. खबर है की टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वर्ल्डकप से बाहर हो गये है. ये खबर वास्तव में सभी भारतीय फैन्स के लिए बेहद निराशा जनक है और साथ ही भारत के इस बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की उम्मीद को भी तोडती हुई नजर आ रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की जसप्रीत बुमराह को पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है. इससे ठीक होने में अब इन्हें 4-6 महीने का समय लग सकता है. ऐसे में अब बुमराह को टी-20 वर्ल्डकप से पूरी तरह बाहर कर दिया गया है. बता दे की चोट वजह से ही बुमराह एशिया कप नहीं खेल पाए थे. वही अब इनका WC से भी बाहर होना टीम के लिए बड़ी चिंता की बात है.
बता दे की बुमराह ने हाल ही में चोट से ठीक होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई 3 मैचों की टी-20 सीरीज में वापसी की थी. इसमें बुमराह ने मात्र 2 मैच खेले. लेकिन अब एक बार फिर बुमराह बाहर हो गये है.
जडेजा भी हो चुके है बाहर:-
बता दे की इनसे पहले धाकड़ आलराउंडर रविन्द्र जडेजा भी टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो चुके है. जडेजा एशिया कप के दौरान एक प्रैक्टिस सेशन में चोटिल हो गये थे. जिसके बाद उन्हें अपने घुटने की सर्जरी कवरानी पड़ी. हालाँकि वो अब तेजी से रिकवर कर रहे है लेकिन वो भी WC से बाहर हो गये है. लेकिन इनकी जगह अक्षर पटेल को टीम के साथ जोड़ा जा रहा है. वही अब बुमराह की जगह कौन लेगा ये भी जानना बेहद दिलचस्प रहेगा.