पिछले दिनों विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को साऊथ अफ्रीका से करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद विराट कोहली ने टेस्ट मैच की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया. जबकि इससे पहले ही वो T20 और वनडे मैच की कप्तानी छोड़ चुके थे. जिसके बाद हिटमैंन रोहित शर्मा को T20 और वनडे टीम का कप्तान बनाया है. वही अब विराट कोहली क्रिकेट के किसी भी फोर्मेट के कप्तान नहीं रहे. लेकिन विराट कोहली ने कप्तानी के दौरान कई खिलाडियों को टीम में मौका दिया और उनका करियर बनाया, इन्ही में से एक खिलाडी ऐसा है जिसका क्रिकेट करियर विराट की कप्तानी के साथ ही ख़त्म होने वाले है.
नहीं रहा चयनकर्ताओ की पहली पसंद:-
ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि ईशांत शर्मा है. हाल ही में देखा गया की इस खिलाडी को साऊथ अफ्रीका दौरे पर एक भी मौका नहीं दिया गया. और वैसे भी इस खिलाडी की उम्र 33 साल से ज्यादा हो चुकी है, ऐसे में ईशांत शर्मा की गेंदबाजी में ना वो पहले की तरह तेजी रही और ना ही लय रही जो होनी चाहिए थी. क्योकि तेज गेंदबाजी के लिए खिलाडी की उम भी एक फैक्टर माना जाता है. इसलिए ये खिलाडी अब चयनकर्ताओ की पहली पसंद नहीं रहा है.
चयनकर्ता कर रहे इन खिलाडियो पर भरोसा:-
अब चयनकर्ता इसकी जगह बुमराह, महोम्मद शमी और महोम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा कर रहे है. और पिछले कुछ सयम से देखा जा रहा है की इस खिलाडी को टीम में तभी शामिल किया जाता है जब मुख्य गेंदबाज खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होते. और तो और अब इस खिलाडी से ऊपर शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाजों को रखा जाता है. अब आगे भी ऐसा रहा तो शायद ये खिलाडी क्रिकेट से भी सन्यास ले सकता है.
इस खिलाडी का बढ़ रहा टीम में दबदबा:-
मौजूदा समय में बुमराह और महोम्मद शमी की जोड़ी तो हीट चली रही है, वही धीरे धीरे अब महोम्मद सिराज भी पिछले एक साल से टीम में अपना दबदबा बना रहे है, इन्होने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स का दिल जीत लिया. वही चौथे नंबर पर तेज तर्रार गेंदबाज उमेश यादव को मौका दिया जा रहा है.