भले ही इस समय विराट कोहली अपनी फॉर्म के सबसे बुरे दौरे से गुजर रहे है, लाख कोशिश की बावजूद भी वो रन नहीं बना पाते. चाहे कितना भी डिफेंसिव खेले बदकिस्मती से वो जल्द ही अपना विकेट गवां बैठते है. लेकिन ये बाद दुनिया जानती है की विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजो में से एक है, क्योकि इन्होने दुनिया के हर क्रिकेट ग्राउंड पर शतक जड़ा है और अपने नाम ढेरों रिकॉर्ड बनाये है.
विराट कोहली ने अपने नाम ऐसे तमाम रिकॉर्ड बनाये है, जिन्हें तोड़ पाना किसी भी खिलाडी के लिए आसान नहीं. और टीम में इनकी जगह पर कब्ज़ा कर पाना भी उतना ही मुश्किल है. बहरहाल यदि विराट कोहली संन्यास लेते है तो उसके बाद उनकी जगह टीम में कौन लेगा, इसके लिए आज हम आपको 3 ऐसे नाम बताने वाले है. तो चलिए जानते है..
1.दीपक हुड्डा:-
हालाँकि इस खिलाडी का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर अभी इसी साल शुरू हुआ है, और कुल 6-7 मैच ही खेले है लेकिन इसने इन 6-7 मैचों में ही अपनी काबिलियत दिखा दी है. और दुनिया को बता दिया है की वो भी लम्बी रेस के घोड़े है. इस वजह से आने वाले समय में ये खिलाडी विराट कोहली की जगह ले सकता है. दीपक हुड्डा ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ खेली गई टी 20 सीरीज में शतक लगाकर सभी को चौकाया है.
2. सूर्यकुमार यादव:-
जी हां, टीम इण्डिया में विराट कोहली की जगह पर अपना कब्ज़ा जामने के लिए ये खिलाडी रेस में है. इस खिलाडी का क्रिकेट कैरियर भी पिछले साल शुरू हुआ है और अब तक इसने 7 ODI और 16 टी 20 मैच खेले है, जिनमे कुल मिलाकर इसने लगभग 650 रन अपने नाम किये है. ऐसे में ये खिलाडी भी विराट को जगह ले सकता है.
3.संजू सेमसन:-
विराट कोहली की जगह पर कब्ज़ा करने के लिए संजू सेमसन भी लम्बी रेस के घोड़े है, क्योकि इस खिलाडी के पास शानदार बल्लेबाजी के अलावा बेहतरीन कप्तानी की भी कला है. इस खिलाडी ने हाल ही में आईपीएल 2022 में शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी करते हुए RR को फाइनल तक का सफर तय कराया था.ऐसे में ये खिलाडी भी विराट कोहली का बेहतरीन रिप्लेसमेंट हो सकता है.
4.के एस भरत:-
इस लिस्ट में के एस भरत का नाम शामिल करने में भी कोई बुराई नहीं है. ये खिलाडी टीम इण्डिया में विराट कोहली की जगह नंबर 4 पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है. हालाँकि ये खिलाडी अभी तक पहले मौके के लिए तरस रहा है, लेकिन इसके पास भी विराट की तरह अद्भुत शॉट्स खेलने की बेहतरीन कला है.