साल 2021 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ठीक-ठाक रहा है, क्योंकि उस दौरान टीम इंडिया को कुछ बड़े सीरीज में जीत मिली है। लेकिन टी-20 विश्व कप और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप जैसे टूर्नामेंट में हार का भी सामना करना पड़ा है। अब साल 2022 की शुरुआत हो चुकी है और इस साल टीम इंडिया को बहुत सारे मैच खेलने है। उस दौरान भारत कुछ कमजोर और कुछ मजबूत टीमों के सामने खेलती हुई नजर आएगी।
जिस तरह साल 2021 में आईसीसी टी-20 विश्व कप खेला गया था बिल्कुल उसी तरह इस वर्ष भी टी-20 वर्ल्ड खेला जाएगा। इस बार ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 16 अक्टूबर से लेकर 13 नवंबर के बीच में आईसी टी-20 विश्व कप खेला जाएगा। जिसमे दुनिया की बड़ी-बड़ी टीमें एक बार फिर से हिस्सा लेगी।
इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर गई हुई है जहां पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेला जा रहा है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 113 रनों से शानदार जीत मिली थी। टेस्ट सीरीज के बाद इन दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी, जिस के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने इंडियन टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि उस वनडे सीरीज के लिए ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया हैं। वहीं उपकप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बनाया गया है तो चलिए अब हम आपको यह बताते हैं कि साल 2022 में टीम इंडिया को किन-किन टीमों के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलने हैं :-
साल 2022 में टीम इंडिया का शेड्यूल
जनवरी 2022 – भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा
- 3 – 7 जनवरी: दूसरा टेस्ट, जोहान्सबर्ग
- 11 – 15 जनवरी: तीसरा टेस्ट, केपटाउन
- 19 जनवरी: पहला वनडे, पार्ल
- 21 जनवरी: दूसरा वनडे, पार्ल
- 23 जनवरी: तीसरा वनडे, केपटाउन
फरवरी 2022 – वेस्टइंडीज का भारत दौरा
- 6 फरवरी: पहला वनडे, अहमदाबाद
- 9 फरवरी: दूसरा वनडे, जयपुर
- 12 फरवरी: तीसरा वनडे, कोलकाता
- 15 फरवरी: पहला टी-20, कटक
- 18 फरवरी: दूसरा टी-20, विशाखापट्नम
- 20 फरवरी: तीसरा टी-20, त्रिवेंद्रम
फरवरी-मार्च 2022 – श्रीलंका का भारत दौरा
- 25 फरवरी: पहला टेस्ट, बेंगलुरु
- 5 मार्च: दूसरा टेस्ट, मोहाली
- 13 मार्च: पहला टी-20, मोहाली
- 15 मार्च: दूसरा टी-20, धर्मशाला
- 18 मार्च: तीसरा टी-20, लखनऊ
मार्च से लेकर मई तक आईपीएल होगा
जून 2022 – दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा
- 9 जून: पहला टी-20, चेन्नई
- 12 जून: दूसरा टी-20, बेंगलुरु
- 14 जून:, तीसरा टी-20, नागपुर
- 17 जून: चौथा टी-20, राजकोट
- 19 जून: पांचवां टी-20, दिल्ली
जुलाई 2022 – भारत का इंग्लैंड दौरा
- 1 जुलाई: स्थगित पांचवां टेस्ट, बर्मिंघम
- 7 जुलाई: पहला टी-20, सॉउथैंप्टन
- 9 जुलाई: दूसरा टी-20, बर्मिंघम
- 10 जुलाई: तीसरा टी-20, नॉटिंघम
- 12 जुलाई: पहला वनडे, लंदन
- 14 जुलाई: दूसरा वनडे, लंदन
- 17 जुलाई: तीसरा वनडे, मैनचेस्टर
- सितंबर: श्रीलंका में टी-20 एशिया कप
सितंबर से नवंबर 2022 – ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा
- चार टेस्ट मैचों की सीरीज
- तीन टी-20 मैचों की सीरीज
16 अक्टूबर-13 नवंबर 2022
- ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप
नवंबर 2022 – भारत का बांग्लादेश दौरा
- दो टेस्ट मैचों की सीरीज
- तीन वनडे मैचों की सीरीज
दिसंबर – श्रीलंका का भारत दौरा
- पांच मैचों की वनडे सीरीज