भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 20 जनवरी को अपना 28वां जन्मदिन मनाया है। अक्षर ने अपने इस जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड मेहा से सगाई कर ली है। इसके बारे में उन्होंने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने फैंस को बताया तथा वहां पर उन्होंने तस्वीरें भी शेयर की। फिर अक्षर के चाहने वाले तथा भारतीय टीम के अन्य सभी खिलाड़ी उन्हें बधाई देते नजर आए।
अक्षर ने अपने जन्मदिन को बनाया यादगार
जन्मदिन तो साल में एक बार अवश्य आता है, लेकिन कुछ लोग इसे ख़ास बनाने के लिए कुछ न कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं। इसी वजह से अक्षर अपटेल ने अपने 28वें जन्मदिन के मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड मेहा से सगाई की है। अब अक्षर का यह जन्मदिन उन के लिए बहुत ख़ास और यादगार हो गया है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्षर पटेल तस्वीर शेयर करते लिखा कि यह जिंदगी की नई शुरुआत है, हमेशा के लिए एक साथ हुए। तुम्हें हमेशा प्यार करता रहूंगा।
View this post on Instagram
भारतीय युवा ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है उसमे उनकी गर्लफ्रेंड मेहा भी मौजूद है। इसके अलावा इन दोनों ने एक-दूसरे को इंगेजमेंट रिंग भी पहनाया। अक्षर पटेल के बर्थडे पार्टी की तस्वीरों से आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने अपने जन्मदिन की पार्टी के दौरान सगाई करने की पूरी तैयारी की थी।
चोट की वजह से साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं गए अक्षर
बता दें कि टीम इंडिया इन दिनों दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है जिसमे अक्षर पटेल शामिल नहीं है, क्योंकि वो चोटिल है। बता दें कि अक्षर स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से अभी पूरी तरह फिट नहीं है। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में उन्हें शायद ही खेलते देखा जाएगा। अक्षर टीम इंडिया के लिए पिछले साल नवंबर-दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते नजर आए थे और उस दौरान उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ उस श्रृंखला के दौरान अक्षर पटेल पहले टेस्ट मैच में 5 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया था। उसके बाद मुंबई में खेले गए दूसरे मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक लगाया और उसी दौरान वो चोटिल भी हो गए थे। अब हमें देखना यह होगा कि अक्षर कब तक पूरी तरह फिट हो जाते हैं, क्योंकि उन्होंने खासकर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है।