आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की फ्रैंचाइज़ी ने जिस खिलाडी को मात्र 60 लाख रूपये में ख़रीदा था, अब उस खिलाडी ने रणजी ट्रॉफी में तूफानी शतक जड़कर कमाल कर दिया है. आज इस खिलाडी ने हरियाणा की तरफ से खेलते हुए मात्र 150 गेंदों में अपना तूफानी शतक जमाया और उसके बाद दिन का खेल ख़त्म होने तक 145 रन बनकर नाबाद रहा है. चलिए जानते है इस खिलाडी के बारे में विस्तार से..
सबसे पहले आपको बता दे की इस खिलाडी का नाम निशांत सिंधु है. 18 साल के निशांत सिंधु एक आलराउंडर क्रिकेटर है. ये हरियाणा राज्य से बिलोंग करते है. इन्हें आईपीएल मिनी ऑक्शन में CSK टीम ने 60 लाख रूपये में ख़रीदा है. हालाँकि, इनकी बेस प्राइस मात्र 20 लाख थी लेकिन नीलामी में मौजूद फ्रैंचाइज़ी भी इस खिलाडी की कीमत को अच्छे से जानती थी. ऐसे में इस खिलाडी की कीमत 60 लाख तक पहुँच गई थी.
बता दे की निशांत सिंधु के पिता जी का नाम सुनील सिंधु है, सुनील सिंधु स्टेट लेवल पर बॉक्सर रह चुके है. ऐसे में वो अपने बेटे निशांत को दुनिया का स्टार बॉक्सर बनाना चाहते थे. लेकिन जब निशांत की उम्र महज 3 साल थी तब टीम इण्डिया ने साल 2007 में टी-20 वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया था. उसके बाद से ही निशांत के अंदर क्रिकेटर बनने की इच्छा जगी. इसके बाद इन्होने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया.
बता दे की जब साल 2011 का वनडे वर्ल्डकप टीम इण्डिया ने जीता तब इन्होने क्रिकेटर बनने का इरादा और भी मजबूत का लिया और अपने पिता जी से साफ कह दिया की मैं क्रिकेटर ही बनूँगा. इसके बाद इन्होने क्रिकेट एकेडेमी ज्वाइन की. वहां क्रिकेट की कई सारी बारीकियां सीखी उसके बाद इन्होने इसी साल घरेलु क्रिकेट में कदम रखा है. इन्होने अभी तक 7 फर्स्ट क्लास, 7 लिस्ट A और 8 टी-20 मैच खेले है. इनमे इन्होने क्रमशः 505, 110 और 90 रन बनाये है. अब ये आईपीएल में भी अपना डेब्यू करने जा रहे है.
बता दे की निशांत सिंधु को क्रिकेट की दुनिया में पहचान तब मिली जब इन्होने इसी साल जनवरी में अंडर 19 वर्ल्डकप 2022 के टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में नाबाद तूफानी अर्धशतक जमाया था. इसी की बदौलत भारत ने अंडर 19 वर्ल्डकप का ख़िताब अपने नाम कर लिया था. उसी के बाद से फ्रैंचाइज़ी इस खिलाडी पर अपनी नजर टिकाये बैठी थी.