जब कभी बात क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन और सफल कप्तानो की बात की जाती है तो उसमे महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे ऊपर आता है. महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इण्डिया को 3 बार ICC चैंपियन बनाया है. यानी MSD एकमात्र ऐसे कप्तान हुए है जिन्होंने ICC की तीनों टी -20, वनडे और टेस्ट चैंपियनशिप जीती है. इसी के चलते आज हम आपको MSD द्वारा जीती गई सभी बड़ी ट्रॉफी के बारे में बताने वाले है.
सबसे पहले आपको बता दे की महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2004 में भारतीय वनडे टीम में डेब्यू किया था, इसके बाद 2005 में टेस्ट और 2006 में टी -20 डेब्यू किया था. इसके अगले साल 2007 में इन्हें भारतीय टीम का कप्तान बना दिया गया और इसी साल इनकी कप्तानी में टीम इण्डिया ने पहली टी -20 ट्रॉफी जीती थी.
विनिंग ट्रॉफी के साथ टीम इण्डिया!
साल 2008 में धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जीती सीबी वनडे सीरीज( कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज)!
साल 2009 में धोनी की कप्तानी में ही भारत ने कॉम्पैक कप जीता था. इसमें सचिन तेंदुलकर मैन ऑफ द सीरीज रहे थे.
साल 2010 में धोनी की कप्तानी में भारत ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया.
साल 2011 में धोनी की कप्तानी में टीम इण्डिया ने 28 साल बाद जीता था ICC वनडे वर्ल्डकप!
साल 2013 में जीती ICC टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी!
ICC टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी लेते हुए टीम इण्डिया!
साल 2016 में धोनी की कप्तानी में ही टीम इण्डिया ने जीता टी -20 एशिया कप का खिताब!
साल 2016 में टी -20 एशिया कप जीतने के बाद MS धोनी!