विराट कोहली इन दिनों टीम इंडिया के लिए सिर्फ टेस्ट की कप्तान कर रहे हैं, क्योंकि विश्व कप के बाद उन्होंने टी-20 की कप्तानी छोड़ दी थी। उसके बाद बीसीसीआई द्वारा कोहली से वनडे की कप्तानी भी छीन ली गई जिस वजह से बीसीसीआई और कोहली के बीच विवाद भी शुरू हो गया था। जब विराट वनडे और टी-20 के कप्तान नहीं रहे तो उसकी जगह रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी दी गई है।
तो अब विराट कोहली को वनडे और टी-20 क्रिकेट रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलना होगा। कोहली की कप्तानी में कई खिलाड़ियों को लगातार मौके मिल रहे थे, लेकिन अब रोहित को कप्तानी मिलने से कुछ क्रिकेटर का बुरा वक्त शुरू हो गया है। क्योंकि रोहित शर्मा उन खिलाड़ियों को अधिक मौके देंगे जो उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं तो चलिए अब हम कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जिसका बुरा दौर लगभग शुरू हो चुका है।
1. युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज है, लेकिन फिर भी पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हें मौका नहीं दिया गया था। इस वजह से फैंस बहुत ज्यादा निराश हुए थे। उस विश्व कप में चहल की जगह राहुल चाहर को मौका दिया गया था। आपको मालूम होगा कि राहुल चाहर आईपीएल में रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आए हैं। इस वजह से रोहित चहल की जगह चाहर को अधिक मौका दे सकते हैं।
2. वरुण चक्रवर्ती
भारतीय स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने पिछले साल आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की थी, जिस वजह से टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हें खेलने का मौका दिया गया था। लेकिन उस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। इस वजह से रोहित शर्मा की कप्तानी में वरुण चक्रवर्ती को एक बार फिर भारतीय टीम के लिए खेलना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि जब उन्हें मौका दिया गया तब वो उसका लाभ उठाने में असफल रहे।
3. मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में आगे भी खेलते रहेंगे, क्योंकि टेस्ट में विराट कोहली कप्तानी करते हैं। वहीं आईपीएल में कोहली और सिराज एक ही टीम आरसीबी के लिए खेलते हैं। वनडे और टी-20 क्रिकेट में भारत की तरफ से खेलना अब सिराज के लिए मुश्किल दिख रहा है, क्योंकि क्रिकेट के इस फॉर्मेट में पहले से कई खिलाड़ी बेहतर कर रहे हैं।