96 साल की यह महिला अपना घर बेच रही है, अंदर से दिखता है महल की तरह, कीमत भी बहुत कम
हर इन्सान का सपना होता है की उसका खुद का घर हो, और उस घर को बनाने में इन्सना जी जान लगा देता है, हम जब भी अपना घर बनाते हैं तो चाहते है हमारा घर परफेक्ट हो लेकिन हर बार कुछ न कुछ कमी रह जाती, और जब घर को नही भाता तो लोग उसको बेच देते हैं.
ऐसा ही कुछ हुआ ब्रिटेन की मारियों के साथ, मारियों का घर अंदर से बेहद शानदार है उनका घर अन्दर से महल की थर दिखता है लेकिन बाहर से उसको इंजीनियर सही नही कर पाए जिसको उन्होंने बेचने के फैलसा लिया, जब उन्होंने इस घर को बेचने के लिए रियल स्टेट एजेंट से बात की तो उन्होंने घर को बाहर से देखकर लेने से मना कर दिया लेकिन जैसे ही वो अंदर गया उसकी आंखे खुली रह गयी.
बाहर से ऐसा दिखता है ये घर :
तो चलिए हम आपको इस महल के अंदर की तस्वीरें दिखाते हैं हम शर्त लगाते हैं कि आप यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि यह अंदर से कैसा दिखता है
हर कमरे का अलग रंग :- इस घर को सजना एके लिए डिजाइनर ने काफी महत की थी, इसी वजह से उनके हर कमरे का रंग अलग है
बाथरूम : हम शर्त लगते हैं आपने ऐसा बाथरूम कही नही देखा होगा, ये दुनिया का सबसे सुंदर बाथरूम होगा इस छोटे और भव्य बाथरूम में एक विशाल दर्पण और गुलाबी रंग से रंगा है और सोने के रंग की तरह टाइल्स लगी हैं.
बेसमेंट :- इंटीरियर डिजाइन ने इसका बेसमेंट कुछ अलग बनाया है, इसमें पूरी तरह से सुसज्जित बार और लकड़ी की दीवारें हैं। हमें यकीन है कि यह कमरा एक ऐसी जगह थी जहां कई पार्टियां आयोजित की जाती थीं!
गलियारा
रसोइघर : इस घर का रसोईघर काफी सुंदर है और पिंक कलर में रंगा हुआ है
कितना सुंदर घर है अगर आपको इस घर में रहने का मौका मिले तो क्या आप इस घर में रहना चाहोगे?