पांच बार की आईपीएल विजेता टीम मुंबई इडियंस TATA आईपीएल 2022 में अभी भी पहली जीत की लिए तरस रही है। इस टीम ने अभी तक 8 मैच खेले है, लेकिन एक सिंगल मैच में भी इस टीम को सफलता नहीं मिली है। जिस वजह से अब टीम मैनेजमेंट और टीम के कप्केतान रोहित शर्मा काफी चिंता है। इसी के चलते MI ने इस सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए अपनी टीम के स्क्वाड में एक बड़ा बदलाव किया है।
जी हां, ,MI ने बाकी बचे मैचों के लिए इस सीजन में सपोर्ट टीम का हिस्सा रहे कार्तिकेय सिंह को अब मुख्य टीम में शामिल कर लिया है। कार्तिकेय सिंह बाए हाथ के स्पिनर गेंदबाज है। इन्होने क्रिकेट के लगभग सभी फोर्मेट में अपनी कातिलना गेंदबाजी का जलवा बिखेरा है। कार्तिकेय ने साल 2018 में घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर डेब्यू किया था।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
खेल चुके है क्रिकेट के तीनो फोर्मेट:-
तब से लेकर अब तक इन्होने 9 मैच प्रथम श्रेणी में, लिस्ट A में 19 और टी 20 8 मैच खेले है। जिनमे इन्होने 35, 18 और 9 विकेट अपने नाम किये है। MI टीम ने इन्हें 20 लाख रूपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा है। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा की, यदि आने वाले मैच में कार्तिकेय सिंह को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता है, तो क्या MI इस सीजन में अपनी जीत का खाता खोल पाएंगी।
इस खिलाडी की वजह से किया शामिल:-
आपको बता दे की MI ने इतना बड़ा बदलाव MI के गेंदबाज अरशद खान की वजह से किया है। अरशद खान चोटिल है, जिस वजह से इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अब कार्तिकेय सिंह को साइन किया गया है। बता दे की MI का अगला मुकाबला अब 30 अप्रैल को नवी मुंबई के डिवाई पाटिल स्टेडियम में ही खेला जाएगा। जिसमे MI का सामना राजस्थान रॉयल से होगा है।