ICC टी-20 वर्ल्डकप 2022 जारी है. इस वर्ल्डकप का 16 वां मैच आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने के फैसला लिया. ऐसे में जब पकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आई तो पाकिस्तानी टीम की टॉप बल्लेबाज अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गई.
जी हां, अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तानी टीम के टॉप बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का विकेट लेकर पारी के पहले 4 ओवर में ही पाकिस्तानी टीम की कमर तोड़ने के काम किया और बाकी बचा खुचा काम हार्दिक पांड्या ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 3 विकेट लेकर कर दिया. इसके आलवा मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया.
इस तरह पाकिस्तानी टीम 20 ओवर के इस खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना पाई. और भारत को 160 रनों का लक्ष्य दिया. बता देकी इस मैच में पकिस्तान टीम के कप्तान बाबर अर्शदीप के हाथो गोल्डन डक आउट हुए. इसके बाद मोहम्मद रिजवान भी 12 गेंदों में 4 रन बनाकर चलते बने.
हालाँकि, इसके बाद पकिस्तान के शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने अच्छी बल्लेबाजी की. इसमें जहां शान ने नाबाद 52 रन की पारी खेली तो वही इफ्तिखार अहमद ने 51 रन की पारी खेली. इसके बाद केवल शाहीन अफरीदी ही 16 रन बना पाए बाकी पाकिस्तान का कोई भी खिलाडी 10 रन रनों का आकड़ा नहीं छु पाया.
बता दे की इस मैच मेंजहाँ अर्शदीप सिंह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 32 रन खर्च करके 3 विकेट झटके, तो हार्दिक पांड्या ने 30 रन खर्च करके 3 विकेट चटकाए. इसके बाद मोहम्मद शमी ने मोहम्मद शमी ने 25 रन खर्च करके 1 विकेट लिए तो वही भुवनेश्वर कुमार ने 22 रन खर्च करके 1 विकेट लिए. लेकिन रविचन्द्र आश्विन और अक्षर पटेल को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिल पाया.