ICC टी-20 वर्ल्डकप से पहले जसप्रीत बुमराह के बाद टीम इण्डिया को एक और बड़ा झटका लगा है. खबर है की टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की बेक में भी इंजरी हुई है. ऐसे में अब अर्शदीप का वर्ल्डकप से बाहर होने का ख़तरा मंडराने लगा है. इससे ना केवल फैन्स दुखी है बल्कि भारतीय टीम की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ गई है.
बता दे की मंगलवार को भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और फाइनल मैच इंदौर में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय जब प्लेइंग 11 का अनाउंसमेंट किया तब उसमे अर्शदीप का नाम अन्नौंस नहीं हुआ. इनकी जगह प्लेइंग 11 में उमेश यादव को शामिल किया गया.
बता दे की अर्शदीप पिछले काफी समय से बेहद अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे है. वो ना केवल विपक्षी टीम पर लगाम लगाये रखते है बल्कि विकेट भी निकलते है. इन्होने अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज के पहले मैच में बेक टू बेक 3 विकेट चटकाए थे. इसके बाद दुसरे मैच में 2 विकेट अपने नाम किये. लेकिन तीसरे मैच से रोहित ने अर्शदीप को आराम दिया.
रोहित शर्मा ने अर्शदीप को लेकर बताया की, ‘अर्शदीप की पीठ में समस्या है, उसे आराम दिया गया है. चिंता की कोई बात नहीं है ये बस एहतियात आराम दिया गया है.’
बता दे की अब से 10-11 दिन बाद ICC टी-20 वर्ल्डकप का आगाज होना है, ऐसे में अर्शदीप का आराम करना सही है. वही, कोहली और के एल राहुल ने भी आराम लिया है. यदि हां, अर्शदीप इंजरी को लेकर थोड़े भी गंभीर हुए और वर्ल्डकप से बाहर हुए तो ये टीम के लिए किसी सदमे से कम नहीं होगा. इसी चक्कर में जसप्रीत बुमराह भी टीम से बाहर हो गये है.