Aryan Khan देखने उमड़े फैन्स की जेबों से गायब हुए मोबाइल और पर्स,ना ही Aryan Khan की झलक देख पाए
शाहरुख के लिए कल का दिन बेहद ही अच्छा था क्योंकी आर्यन खान (Aryan Khan) जेल से 27 दिन बाद आखिरकार जेल से अपने घर आ गए। उनके घर में अलग ही खुशी थी, परिवार में अजब ही महौल था, घर को दुल्हन की तरह सजाया गया था और घर के बहार फैन्स इक्कठा होकर ढोल नगाड़ो से खुशी मना रहे थे
आर्यन जेल से निकले तो उनके फैंस उनको देखने के लिए खड़े थे, भीड़ ज्यादा थी हर कोई उनकी एक झलक देखना चाहता था। लेकिन कुछ लोगों को लिए भीड़ में खड़ा होना महंगा पड़ गया। क्योंकि भीड़ का फायदा उठाते हुए चोरों ने हाथ साफ जो कर लिए। इस दौरान करीब 10 फोन चोरी हो हुए। तो कई की जेब कट गयी और पैसे पर्स सब गयाब हो गया.
जेल से मन्नत आते आर्यन खान को हर कोई देखना चाहता था, लेकिन वहीं दूसरी तरफ चोर कुछ और प्लानिंग करने में लगे थे जैसे ही फैंस ने ढोल बजाकर आर्यन का स्वागत किया। वैसे ही चोरों ने लोगों के जेबों से हाथ साफ करना शुरू कर दिया। इस दौरान करीब 10 स्मार्ट फोन और कई पर्स चोरी हुई। लोगों ने इसकी शिकयात पुलिस के पास जाकर की।
रिपोर्ट के मुताबिक लोग इधर लोग आर्यन खान को देखने के लिए उत्सुख थे, उधर चोर चोरी को अंजाम दे रहे थे। पलक झपकते ही चोरों ने एक साथ कई घटनाओं को अंजाम दिया। बाद में जब लोगों ने अपनी-अपनी पॉकेट में हाथ डाला तो उनके मोबाइल और पर्स गायब थे