भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से जब टेस्ट क्रिकेट से कप्तानी छोड़ी है, उसके बाद उनको लेकर तेजी से चर्चाएं बढ़ गई है। इसी वजह से दुनिया के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कोहली को लेकर तरह-तरह की बातें करते नजर आए हैं। विराट ने जैसे ही टेस्ट की कप्तानी छोड़ी उसके बाद उनके फैंस को सबसे अधिक हैरानी हुई, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन को इससे कोई आश्चर्य नहीं हुआ।
अतुल वासन ने विराट कोहली पर कसा तंज
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने कहा कि जब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ी, उसके बाद उन्हें कोई हैरानी नहीं हुई। इन दिनों जिस तरह की परिस्थिति थी, उसकी वजह से ऐसा फैसला लेना लाजमी था। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाल ही में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसमे मेजबान टीम ने 2-1 से श्रृंखला अपने नाम किया था। यही कारण है कि दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज जीतने का सपना पूरा नहीं कर पाई।
विराट कोहली ने टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट में सात सालों तक कप्तानी की है और उस दौरान बतौर कप्तान कोहली 68 मुकाबलों में खेलते नजर आए हैं, जिसमे से भारत को 40 मैचों के दौरान जीत हासिल हुआ है। इसके अलावा 17 मैचों में इंडिया को हार मिली है तथा 11 मुकाबले का परिणाम नहीं निकल पाया है।
अतुल वासन एएनआई से बात करते हुए कहा कि मुझे विराट कोहली के इस फैसले से कोई हैरानी नहीं हुई। मुझे हैरानी उस समय हुई थी जब महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बीच में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। मेरे हिसाब से पिछले दो महीने में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की ख़राब प्रदर्शन के बाद उनके ऊपर दबाव आ गया।
उसके बाद आगे विराट कोहली पर तंज कसते हुए अतुल वासन ने कहा कि वो खुद रन नहीं बना पा रहे थे और कई बार उन्हें अन्य खिलाड़ियों पर भी प्रश्न उठाते हुए देखा गया। बतौर कप्तान विराट को ऐसा करना पड़ता था, जिस वजह से मैं उनका समर्थन भी करता हूं। लेकिन पहले उन्हें फ्रंट से लीड करते हुए देखा जाता था और फिर वो उदहारण पेश करते थे। पिछले कुछ समय में विराट की बल्लेबाजी में बहुत गिरावट देखने को मिला है।