हाथियों ने अपने बच्चे को चारो तरफ से घेर कर पार कराई सड़क, लोग बोले इसे कहते है Z++ सुरक्षा
इन्सना हो या जानवर हो हम सब आपने बच्चों से बेहद प्यार करते हैं, उनके अच्छे भविष्य के लिए बड़े बड़े स्कूल में पढ़ाते हैं अच्छे कपड़े पहनते हैं और घर में अच्छा माहौल बनाकर रखते हैं, उनको सुरक्षा प्रदान करते है, सुरक्षा के मामले में जानवर आपने बच्चों प्रति काफी सजग होते हैं.
इसे में एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है. हाथियों का एक झुण्ड आपने बच्चे को VIPसुरक्षा प्रदान कर रहा है. ये विडियो लोगो पर काफी पसंद आ रहा है और खूब शेयर किया जा रहा है. वायरल विडियो मेंदेखा जा सकता है की हाथी का छोटा सा एक बच्चा सड़क पर जा रहा है और उसके चारों ओर बहुत से हाथी उसे घेरकर चल रहे हैं.
सोशल मीडिया Twitter पर ये विडियो IFS अधिकारी सुसांत नंदा ने शेयर किया है, उन्होंने कैप्शन में लिखा है- देखिए कैसे प्यारी को Z+++ सुरक्षा के साथ ले जाया जा रहा है. इस विडियो ने मेरा दिन बना दिया.
ये देखें विडियो : https://twitter.com/susantananda3/status/1447771160167419905?
वायरल विडियो में देखा जा सकता है बड़े बड़े हाथियों के बीच में एक छोटा सा बच्चा भी चल रहा है हाथियों ने बच्चे को पूरी तरह से घेर रखा है. और सड़क पर सीधे चल रहे हैं.वायरल विडियो पर लोग तरह तरह की कमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा- सुरक्षा क्या होती है ये इन बेजुबान प्राणियों से सीखनी चाहिए और परिवार की जिम्मेदारी क्या है वो भी ये सीखा देते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- शक्ति का प्रदर्शन.