महिला ने साड़ी पहनकर दिखाए ऐसे करतब देखकर दांतों तले दवा लोगे ऊँगली, लोगों बोले- Olympics में जाना चाहिए
महिलाओ का शरीर बेहद लचीला होता है तभी तो वो अच्छे अच्छे डांस वाले स्टेप कर लेती हैं और कुछ महिलाओ का शरीर इतना लचीला होता है की वो कैसा भी करतब कर लेती है ऐसा ही एक महिला का विडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है जिसमे महिला साड़ी पहन कर बेहद ही खतरनाक करतब दिखा रही है
यह महिला साड़ी जैसे परिधान में भी आसानी से अजब-गजब करतबों को अंजाम देती है. यह वीडियोलोगों को नारी सशक्तिकरण का पॉजिटिव मैसेज दे रहा है.
फेसबुक पर ये विडियो नितेश मिश्रा पेज से शेयर किया है उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा जय नारी शक्ति, विडियो में आप देख सकते है महिला साड़ी पहनकर बड़े ही आराम से बेकफ्लिप लगा रही है क्योंकी साड़ी पहनकर बेकफ्लिप लगाना बिलकुल भी आसान नही है.
उसके करतब देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो देखकर अपनी आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है. लोग सोशल मीडिया पर बड़ी तारीफ कर रहे हैं, महिला की गजब तारीफ कर रही है. लोग इन्हें ओलंपिक (Olympic) में जाने की सलाह दे रहे हैं