बहते पानी की मझदार में फंसे थे बंदर के कई बच्चे, शख्स ने बचाई जान, तो लोगे बोले वाह भाई दिल जीत लिया
अगर कोई इन्सना या जानवर किसी बुरी परिस्थीती में फँस जाये और उसको बचाने के लिए कोई दूसरा शख्स पहुच जाये तो उसका सुक्रियादा हम करते हैं धन्यवाद जरूर करते है और खाते है धन्यवाद भाई मदद करने के लिए, एक ऐसा ही विडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक बन्दर का बच्चा पानी में बीचों बीच फंसा हुआ है.
वायरल विडियो में देखा जा सकता है कुछ बंदर के बच्चे पानी के बीचों बीच में फंसे हुए थे. कुछ बच्चे पानी के बीच एक पेड़ से चिपक कर सभी बंदर के बच्चे वहां मदद के लिए इंतजार कर रहे थे. बंदर इधर-उधर निहार रहे थे कि कोई उनकी जान बचाने के लिए आ जाए. तभी एक शख्स वहां पहुंचकर उन्हें बचाने की कोशिश करता है.
देखें Video-
शुरू में ये बन्दर उस शख्स से डर रहे थे लेकिन बाद में उन्हें आभास हो गया की ये मदद करने आये है और फिर उनके पास आने लगे, युवक सभी बंदरो को पने पास गोद में सुरक्षित बैठा लेता है और फिर उन्हें किनारे ले जाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
ये विडियो इन्स्ताग्राम और फेसबुक पर जमकर वायरल हो रहा है लोग इस विडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं और बचाने वली की भी बहुत तारीफ कर रहे हैं.