भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का रौद्र रूप किसी से छिपा नहीं है, जब इन्हें गुस्सा आता है तो ये कुछ नहीं देखते और सामने वाले खिलाडी को जमकर सुनाते है. यही इनका रौद्र रूप एक बार फिर भारत और बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दुसरे मैच के तीसरे दिन देखने को मिला है. इसका एक विडियो अब सोशल मिडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसे आप नीचे देख सकते है.
लेकिन उससे पहले आपको बता दे की आज का मैच विराट कोहली के लिए बिलकुल भी सही नहीं रहा. पहले तो वो फील्डिंग में फ्लॉप नजर आये. इसके बाद वो बल्लेबाजी में भी कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए.
दरअसल, आज के मैच में कोहली ने 4-5 आसान से कैच छोड़े. जिस वजह से आज बांग्लादेश की टीम भारत को 145 रन का लक्ष्य दे पाई. वरना तो मैच का फैसला आज ही हो सकता था.
खैर, जब कोहली बल्लेबाजी करने के लिए आये तो भी बुरी तरह फ्लॉप हुए. 22 गेंदों का समाना करके मात्र 1 रन बनाकर मेहदी हसन की गेंद पर मोमिनुल हक के हाथो कैच आउट हो गये. इसके बाद बंगलादेशी खिलाडी अपनी मर्यादा भूल गये और कोहली को कुछ कहने लगे. इसके बाद कोहली बिलकुल भी चुप नहीं रहे. वही, मैदान पर अम्पयारो के सामने ही बंगलादेशी बल्लेबाज को खूब गालियाँ सुनाई.
इस घटना का विडियो ये रहा:-
Angry pic.twitter.com/2VuYLtxyqD
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 24, 2022
Exchange of words between Taijul Islam and Virat Kohli 😡 #INDvsBAN #INDvBAN #BANvsINDpic.twitter.com/JbLkAkAbhw
— CricketFans (@_fans_cricket) December 24, 2022