उफनती सिंधु नदी में फंसे थे 3 युवक, फिरस्ता बनाकर आया कश्मीर का ये बंदा और हीरों की तरह बचा ली जान
आज ट्विटर पर #BashirMir टैग ट्रेंड कर रहा था लोग सोच रहे ही रहे थे की कए कौन ट्रेंड कर रहा है क्योंकी ये नाम पहली बार सुना है इतने में ही एक विडियो वायरल होती है जिसमे एक युवक उफनती सिंधु नदी में फंसे 3 युवकों की जान हीरों की तरह बचा लेता है अब जिसने 3 युवकों की जान बचाई थी उनका नाम BashirMir है और इसलिए ये ट्रेंड कर रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक ह मामला कश्मीर के गांदरबल का है। जहां सिंध नदी आई बाढ़ के बीच 3 युवक फंस जाते हैं और बाशीर मीर उन्हें निकालने के लिए तेज बहते पानी में ही कूद जाता है। और अपनी जान की परवाह किये बगैर तीन युवको की जान बचा लेता है
Bashir Mir of Ganderbal has saved hundred of lives. Brave man Jumped into River Sindh in Ganderbal District and Saved three boys who were trapped in flood. Brave Kashmiri @BDUTT @islahmufti @shahfaesal @FahadZirarAhmad @SalmanNizami_ @SaraHayatShah @sardesairajdeep #Kashmir pic.twitter.com/g4gGn2XS8s
— Guftar Ahmed (@GuftarAhmedCh) July 28, 2021
ट्विटर पर एक अकाउंट @rifatabdullahh ने यह वीडियो शेयर किया है, विडियो में आप देख सकते है पानी के तेज वाहव में BashirMir भी वाह जाता है लेकिन कड़ी मस्स्क्त के बाद वो युवको तक पहुंच जाता है.
लोगों ने इस नेक काम के लिए बशीर को सैल्यूट किया, कुछ लोगो ने बशीर के लिए सरकारी नौकरी की मांग भी कर डाली.