BCCI ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली ODI और T20 सीरीज के लिए 18 सदस्य टीम इंडिया की घोषणा कर दी है, इस टीम में रोहित शर्मा की दोनों प्रारूपो में बतौर कप्तान वापिस हुई है, भुवनेश्वर कुमार को ODI से बाहर किया गया जबकि T20 में शामिल किया गया है, वही जसप्रीत बुमराह और म्होमद शमी को इस सीरीज से आराम दिया गया है, वही पूर्व कप्तान विराट कोहली इस सीरीज के दोनों फोर्मेट में नजर आयेंगे.
बता दे की 6 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस घरेलू सीरीज का आगाज होगा, जबकि 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में T20 की शुरुआत होगी. BCCI और विराट कोहली के विवाद के बाद विराट और रोहित शर्मा एक साथ खेलते नजर आयेंगे, लेकिन खास बात ये है की इस सीरीज में रोहित शर्मा कप्तान होंगे.
रोहित शर्मा फिटनेस कारणों से साऊथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है जिससे उनकी इस सीरीज में वापसी हुई है, वही घुटने में चोट के कारण रविन्द्र जडेजा इस सीरीज के किसी भी फोर्मेट में नहीं खेल पायेंगे. और KL राहुल भी दुसरे वनडे में उपलब्ध होंगे. वही अक्षर पटेल T20I में उपलब्ध होंगे.
ODI प्लेइंग11:-
रोहित शर्मा(कप्तान),KL राहुल(उपकप्तान), ऋषभ पन्त(विकेट कीपर), विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, युज्वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहमद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान.
T20I प्लेइंग11:-
रोहित शर्मा(कप्तान),KL राहुल(उपकप्तान), ऋषभ पन्त(विकेट कीपर), इशान किशन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, वेंकेटश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युज्वेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहमद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्शल पटेल,