भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों अपनी ख़राब फॉर्म के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे है. उनके बल्ले से एक एक रन निकलना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे से भी रेस्ट लिया है. विराट कोहली ने खुद चयनकर्ताओ से खुद को विंडीज दौरे पर टीम में शामिल ना करने की रिक्वेस्ट की थी. क्योकि वो कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं. इसी के चलते अब वो इस समय पेरिस में है. और अपनी पत्नी अनुष्का, बेटी वामिका और कुछ करीबियों के साथ छट्टियां मना रहे है.
खैर ये सब तो ठीक है लेकिन टीम इण्डिया के भविष्य के लिए विराट कोहली का फॉर्म में वापस आना भी बेहद जरुरी है. क्योकि अगले महीने के लास्ट में एशिया कप खेला जाना है और फिर ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप भी खेला जायेगा. और इन दोनों ही टूर्नामेंट में कोहली की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ने वाली है. इसी को ध्यान में रखते हुए अब BCCI ने कोहली को फॉर्म में वापस लाने का एक और मस्त प्लान तैयार किया है.
जी हां, बता दे की अगले ही महीने में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. ऐसे में चयनकर्ता कोहली को इस सीरीज के लिए चुन सकते है. एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया की BCCI चाहती है की कोहली इस सीरीज में अपनी फॉर्म में वापसी करे. चयनसमिति से जुड़े एक सदस्य ने कहा की, ये ब्रेक कोहली को मानसिक तौर पर तरोताजा करेगा और इससे उन्हें फॉर्म में वापसी करने में मदद मिलेगी.
उन्होंने आगे कहा की, बिना खेले तो फॉर्म में वापस नहीं आया जा सकता इसलिए हम चाहते की वो ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेले. वैसे भी कोहली को वनडे क्रिकेट खेलना काफी पसंद है. और उम्मीद करते है वो वापसी करेंगे.
बता दे की ज़िम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को दूसरा 20 तारीख को और अंतिम और फाइनल मुकाबला 22 अगस्त को खेला जायेगा.